19 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Bahraich: बहराइच पुलिस की श्रावस्ती के हिस्ट्रीशीटर से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से घायल, चीनी व्यापारी से लुटे थे 10 लाख

Bahraich News: बहराइच पुलिस की श्रावस्ती के हिस्ट्रीशीटर से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोंडा- बहराइच श्रावस्ती तीन जिलों में आरोपी के खिलाफ करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज है। चीनी व्यापारी से 10 लाख लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।

Bahraich News
मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार बदमाश फोटो सोर्स पुलिस मीडिया सेल

Bahraich News: बहराइच जिले के पयागपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले चीनी व्यापारी से 10 लाख रुपये की लूट हुई थी। मंगलवार की तड़के पुलिस ने पयागपुर इलाके से मुठभेड़ के दौरान लूट के आरोपी श्रावस्ती के हिस्ट्री सीटर को गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Bahraich News: बहराइच पुलिस की मंगलवार की सुबह तड़के श्रावस्ती के हिस्ट्रीशीटर से पयागपुर थाना क्षेत्र में मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली लगने से शातिर बदमाश घायल हो गया। जिसे घेराबंदी कर पुलिस ने पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाश के खिलाफ बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा समेत कई जिलों में मुकदमे दर्ज है। बीते करीब एक सप्ताह पहले इस शातिर बदमाश ने पयागपुर थाना के गांव झाला तरहर के पास व्यापारी जितेंद्र केडिया से 10 लाख की लूट हुई थी। घटना को तीन लुटेरों ने अंजाम दिया था। घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस की पांच टीमें लगाई गई थी। मंगलवार की सुबह तड़के पुलिस को एक संदिग्ध के हुजूरपुर की तरफ से आने की सूचना मिली।

मुठभेड़ में घायल बदमाश ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर चीनी व्यापारी से लुटे थे 10 लाख

पुलिस ने अर्जुन पुरवा के पास वाहन चेकिंग लगा दिया। इस दौरान एक बाइक सवार पुलिस को देखकर काशी जोत की तरफ पगडंडी के रास्ते पर भागने लगा। पुलिस टीम ने उसका पीछा किया। पुलिस को पीछा करते देखा उसने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी। जिससे वह घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने घेर कर उसे पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाश की पहचान श्रावस्ती जिले के इकौना थाना के गांव मधनगरा मनोहरपुर के रहने वालेअमरेंद्र उर्फ अमरेश यादव के रूप में हुई है। बीते 11 जून को इस बदमाश ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर पयागपुर में चीनी व्यापारी से 10 लाख रुपये की लूट किया था।

पुलिस ने घायल बदमाश के पास से 65 हज़ार रुपये तमंचा कारतूस बाइक बरामद

पुलिस ने पयागपुर में चीनी व्यापारी से 10 लाख की लूट का खुलासा कर दिया है। इस घटना में गांव का रहने वाला विजय यादव व गिलौला के रहने वाले धर्मेंद्र गुप्ता भी शामिल था। पुलिस ने आरोपित के पास से 65 हजार की नकदी, तमंचा, कारतूस व बाइक बरामद की है।

यह भी पढ़ें:Brij Bhushan Singh: चंद्रशेखर आजाद रावण पर भड़के बृजभूषण कहा एफआईआर लिखना पड़ेगा नहीं तो तूफान खड़ा हो जाएगा

एक लुटेरा गिरफ्तार, अन्य की पुलिस कर रही तलाश

अपर पुलिस अधीक्षक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच में 8 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि अन्य लुटेरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।