23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bahraich: एसपी की बड़ी कार्रवाई, स्वाट टीम के 12 पुलिसकर्मी समेत चौकी इंचार्ज, थाना प्रभारी लाइन हाजिर

Bahraich news: बहराइच एसपी रामनयन सिंह ने जिले में गठित पूरी स्वाट टीम के अलावा चौकी इंचार्ज प्रभारी थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया है। स्वाट टीम टीम में 12 पुलिसकर्मी शामिल थे। जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।

2 min read
Google source verification
Bahraich News

एसपी बहराइच रामनयन सिंह

Bahraich News: एसपी बहराइच ने जिले में गठित पूरी स्वाट टीम को लाइन हाजिर कर दिया है। जिसमें 12 पुलिसकर्मी शामिल है। इसके अलावा चौकी इंचार्ज और प्रभारी थानाध्यक्ष को भी लाइन कर दिया है। जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। एसपी बहराइच रामनयन सिंह ने भ्रष्टाचार के मामले में केस दर्ज होने के बाद जांच प्रक्रिया में तेजी ना लाने पर पूरी स्वाट टीम को लाइन हाजिर कर दिया है।

Bahraich News: बहराइच एसपी के जारी आदेश के अनुसार स्वाट टीम प्रभारी उप निरीक्षक दिवाकर तिवारी, उप निरीक्षक दीपक सिंह, हेड कांस्टेबल गट्टू पांडेय, अनंत यादव, विनय कुमार, सिपाही शैलेन्द्र सोलंकी, नेयाज अहमद, निरुपम दुबे, सुरेंद्र कुमार शर्मा, विकास सिंह, धीरेन्द्र सिंह तोमर और अनुराग शर्मा को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इसके अलावा प्रभारी थानाध्यक्ष जरवल रोड वरिष्ठ उप निरीक्षक अनिरुद्ध यादव, चौकी इंचार्ज अमित प्रकाश और गंडारा चौकी इंचार्ज धर्म प्रकाश सिंह को लाइन हाजिर किया गया है। एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

यह भी पढ़ें:Gonda: गोंडा के रहने वाले बनारस में तैनात एसटीएफ के दरोगा ने प्रयागराज में अपने आवास पर गोली मारकर की आत्महत्या

दरअसल कोतवाली नगर के मोहल्ला मीरा खेलपुरा के रहने वाले संचित वर्मा की ज्वेलर्स की दुकान घंटाघर में है। 13 नवंबर 2024 को उनकी दुकान पर विष्णु नाम के व्यक्ति ने 17.50 लाख का नकली सोना बेच दिया था। इस मामले में पीड़ित ने केस दर्ज कराया था। पहचान और केस दर्ज होने के बाद भी कोई कार्रवाई करने के बजाय कोर्ट परिसर में एसओजी टीम पर बवाल करने के आरोप लगे थे। इसके अलावा दरगाह थाना क्षेत्र में स्मैक के साथ पकड़े गए व्यक्ति को छोड़कर दूसरे को जेल भेजने समेत भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप एसओजी टीम पर लगे हैं। जिस पर एसपी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए पूरी एसओजी टीम को लाइन हाजिर कर दिया है।


बड़ी खबरें

View All

बहराइच

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग