7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bahraich News: बहराइच एसपी की बड़ी कार्रवाई, चौकी इंचार्ज समेत 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड

Bahraich News: बहराइच एसपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चौकी इंचार्ज समेत सात पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। जिससे विभाग में हड़कंप मच गया है। इस पुलिस चौकी का डीआईजी अमित पाठक ने तीन दिन पहले एसपी के साथ निरीक्षण किया था।

less than 1 minute read
Google source verification
Bahraich News

बहराइच एसपी रामनयन सिंह

Bahraich News: बहराइच जिले की लखीमपुर बॉर्डर पर स्थित जालिम नगर चौकी पर बीते 2 दिसंबर को ट्रक चढ़ गई थी। जिससे फूस के मकान में संचालित चौकी पूरी तरह से धराशाई हो गई थी। हालांकि पुलिसकर्मियों को रहने के लिए आवास पक्के बने हुए हैं। लेकिन चौकी छप्पर में संचालित होती थी। इस हादसे का केस पुलिस ने थाने में दर्ज कराया था। जिसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई थी। गुरुवार को डीआईजी अमित पाठक और एसपी रामनयन सिंह ने चौकी का निरीक्षण किया था। मामले में संदिग्धता पाए जाने के बाद एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है।

Bahraich News: बहराइच जिले के एसपी ने जालिम नगर चौकी प्रकरण में चौकी इंचार्ज दिनेश बहादुर सिंह,हेड कांस्टेबल नरसिंह, रामानन्द, रामसुमेर, सिपाही गौरव कुमार, धर्मजीत व अवनीश कुमार को सस्पेंड कर दिया है। एक साथ चौकी इंचार्ज और सात पुलिस कर्मियों को सस्पेंड करने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है। दरअसल जांच के दौरान प्रारंभिक रूप से यह पता चला कि एसपी ने यह कार्रवाई विधिक कार्रवाई में बाधा डालने प्रकरण से संबंधित लोगों को परेशान करने करने के लिए ऐसा किया गया। जिससे पुलिस विभाग की छवि धूमल होने के सात नियम कानून कायदे को ताख पर रखकर अपने मनमर्जी से काम करने के आरोप मे इन पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया है। वैसे बहराइच जिले के अंतिम सीमा पर स्थिति यह चौकी अपने कारनामों को लेकर चर्चा में रहती है। इस चौकी पर ट्रैकों से अवैध वसूली के भी आरोप लग चुके हैं।

यह भी पढ़ें:Gonda News: प्रधान से रिश्वत लेते ग्राम पंचायत अधिकारी को एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार, मचा हड़कंप