
विकास भवन बहराइच
Bahraich News: बहराइच जिले के नवाबगंज विकासखंड की ग्राम पंचायत शिवपुर मोहनिया में मनरेगा योजना के अंतर्गत बिना काम कराए। 3 लाख 15 हजार रुपये से अधिक भुगतान के मामले में डीएम मोनिका रानी के निर्देश पर सीडीओ ने जांच की तो भ्रष्टाचार की पुष्टि होने के बाद दो महिला मेट तथा तकनीकी सहायक की सेवा समाप्त कर दी गई है। जबकि ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। इतना ही नहीं ग्राम विकास अधिकारी और तकनीकी सहायक के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया गया है।
Bahraich News: बहराइच जिले की विकासखंड नवाबगंज की ग्राम पंचायत शिवपुर मोहनिया में मनरेगा योजना अंतर्गत मिट्टी पटाई का काम कराया गया था। डीएम ने सीडीओ को इस कार्य का स्थलीय सत्यापन करने के निर्देश दिए थे। सीडीओ ने मौके पर जाकर जब जांच किया तो बिना मिट्टी पटाई कार्य कराये शासकीय धन का दुरुपयोग होने की बात सामने आई। मौके पर कोई कार्य नहीं पाया गया। फोटो अपलोड में भी फर्जीवाड़ा किया गया। फर्जी तरीके से कार्य की फोटो अपलोड कराई गई। भ्रष्टाचार का खुलासा होने के बाद डीएम के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई की गई है। जिससे हड़कंप मचा हुआ है।
डीएम के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी ने जांच की तो मौके पर काम नहीं पाया गया। जबकि अभिलेखों में पिल्लू के खेत से मेलाराम के खेत तक मिट्टी पटाई कार्य के लिए 5 दिसम्बर से 18 दिसम्बर तक 22 श्रमिकों को 14 दिवस का रोजगार देते हुए रुपये 72,996 और 19 दिसम्बर से 1 जनवरी 2025 तक 74 श्रमिकों को 14 दिवस का रोजगार देते हुए रुपये 2,42,451 का भुगतान किया गया। मनरेगा के तहत कुल धनराशि 3,15,447 रुपये व्यय कर दिया गया। जबकि स्थलीय निरीक्षण में मौके पर काम नहीं पाया गया। यही नहीं इसी कार्य पर 4 जनवरी से 17 जनवरी 2025 तक 59 श्रमिकों का 14 दिवस का मास्टर रोल जारी कराया गया है। महिला मेट द्वारा सभी तरीके से फोटो भी अपलोड की गई है। सीडीओ की जांच में 3 लाख 15 हजार 447 रुपये का फर्जीवाड़ा मिला है। इस धन की रिकवरी ग्राम प्रधान, तकनीकी सहायक और ग्राम पंचायत अधिकारी से बराबर हिस्से में की जाएगी।
Updated on:
09 Jan 2025 11:32 am
Published on:
09 Jan 2025 11:31 am
बड़ी खबरें
View Allबहराइच
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
