scriptBahraich News: बीजेपी विधायक बोले- सिर्फ मुकदमा लिख जाने से कोई दोषी नहीं होता, अखिलेश मुद्दा बनाकर उपचुनाव में जमानत बचाना चाहते | Patrika News
बहराइच

Bahraich News: बीजेपी विधायक बोले- सिर्फ मुकदमा लिख जाने से कोई दोषी नहीं होता, अखिलेश मुद्दा बनाकर उपचुनाव में जमानत बचाना चाहते

Bahraich News: बीजेपी विधायक की गाड़ी पर ईंट पत्थर और फायर के आरोप में पुलिस ने विधायक की तहरीर पर सात नामजद और अज्ञात उग्र भीड़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक ने कहा कि मुझे बाद में पता चला कि अर्पित युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष हैं। सिर्फ मुकदमा लिख जाने से कोई दोषी नहीं होता।

बहराइचOct 23, 2024 / 07:13 am

Mahendra Tiwari

Bahraich News

भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह

Bahraich News: बहराइच जिले के महसी से विधायक सुरेश्वर सिंह ने बीजेपी युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष समेत 7 नामजद तथा अज्ञात भीड़ के खिलाफ केस दर्ज कराया है। वह बहराइच हिंसा में रामगोपाल मिश्रा की मौत के बाद मेडिकल कॉलेज पहुंचे थे। उनका आरोप है कि वह जैसे ही वह मर्चरी में शव रखवा कर उनकी तथा डीएम की गाड़ी निकलने लगी। इसी दौरान उपद्रवी लोगों ने पथराव और फायरिंग किया था। भाजपा नगर अध्यक्ष पर मुकदमा लिखा जाने के बाद अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि बीजेपी विधायक ने भाजपा पदाधिकारी पर दंगा का मुकदमा लिखाया है। मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह ने कहा कि मुकदमा लिख देने से कोई दोषी नहीं हो जाता है। मुझे बाद में पता चला कि अर्पित युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष हैं।
Bahraich News: भाजपा विधायक ने कहा कि सिर्फ मुकदमा लिख जाने से कोई दोषी नही होता। और ना ही मुलजिम होता है। जहां की घटना है। वहां पर तमाम सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। विवेचक उसकी जांच करेगा। जिसने भी फायर या फिर ईंट पत्थर चलाए होंगे। विवेचक उसके खिलाफ कार्रवाई करेगा। सीसीटीवी फुटेज से सब कुछ पता चल जाएगा। महसी से भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह ने यह बात अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि महाराजगंज की घटना से इसका कोई लेना देना नहीं है। कहा कि मुकदमा लिख जाने के बाद मुझे पता चला कि अर्पित भाजपा युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष हैं। मुकदमा लिखे जाने के बाद विपक्ष हमलावर है। अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उपचुनाव में अपनी जमानत बचाने के लिए ऐसा कर रहे हैं। उन्होंने जो ट्वीट किया है। वह सरासर गलत है। वह क्या कर रहे हैं। वह जाने मुझे उससे कोई मतलब नहीं है।
यह भी पढ़े: Gonda news: पति करता रहा इंतजार, दिल्ली से नहीं आई पत्नी, फंदे से लटक कर दे दी जान, पत्नी के बेवफाई की कहानी आपके रोंगटे खड़ा कर देगी

विधायक ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सिर्फ दोषी ही लोग पकड़े जाएंगे

महसी विधायक सुरेश्वर सिंह ने कहा कि सिर्फ दोषी ही लोग पकड़े जाएंगे। विवेचना के दौरान पुलिस किसी को परेशान नहीं करेगी। 13 अक्टूबर को अधिकारियों की मौजूदगी में मेरे बेटे की गाड़ी रोकी गई। और एक फायर किया गया।

Hindi News / Bahraich / Bahraich News: बीजेपी विधायक बोले- सिर्फ मुकदमा लिख जाने से कोई दोषी नहीं होता, अखिलेश मुद्दा बनाकर उपचुनाव में जमानत बचाना चाहते

ट्रेंडिंग वीडियो