19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bahraich News: महाराजगंज हिंसा के आरोपियों पर डीएम की बड़ी कार्रवाई, पुलिस की रिपोर्ट पर लगा NSA

Bahraich News: बहराइच जिले के महाराजगंज कस्बा में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए बवाल में पुलिस की रिपोर्ट पर डीएम ने बड़ी कार्रवाई की है। पांच उपद्रवियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाया गया है।

2 min read
Google source verification
Bahraich News

बहराइच डीएम मोनिका रानी

Bahraich News: बहराइच जिले के महाराजगंज कस्बा में बीते 13 अक्टूबर को दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस के दौरान हिंसा भड़क गई। इस हिंसा में एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में जेल में बंद पांच अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस की रिपोर्ट पर डीएम ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई की है।

Bahraich News: बहराइच जिले में बीते 13 अक्टूबर को दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान जुलूस पर पथराव किया गया। जिससे शांति व्यवस्था भंग हो गई। बवाल के बाद भड़की हिंसा में राम गांव थाना क्षेत्र के रेहुआ मंसूर गांव गांव के रहने वाले रामगोपाल मिश्र की दंगाइयों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस हत्या के बाद बहराइच शहर से लेकर महाराजगंज तक जमकर बवाल हुआ। आगजनी व पथराव में कई दुकान मकान और वाहन जला दिए गए। इस मामले में मृतक के भाई की तहरीर पर हरदी थाने में 6 नामजद और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया। पुलिस ने इस मामले में विवेचना के दौरान 13 अभियुक्तों के खिलाफ न्यायालय में चार्ज शीट दाखिल की। सभी आरोपी वर्तमान समय में जेल में बंद है।

यह भी पढ़ें:Public Holiday: मार्च में 13, 14, और 31 को सार्वजनिक अवकाश, इतने दिन निर्बन्धित अवकाश, जाने माह के पर्व और त्योहार

इनके खिलाफ हुई राष्ट्रीय सुरक्षा कानून NSA के तहत कार्रवाई

शासन ने दंगाइयों और अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने की निर्देश दिए थे। जिसके क्रम में हिंसा और हत्या के अभियुक्तों के खिलाफ दर्ज केस के संबंध मेंअब्दुल हमीद पुत्र अब्दुल मजीद, मोहम्मद तालिब उर्फ सबलू पुत्र अब्दुल हमीद, मोहम्मद सरफराज अहमद उर्फ रिंकू पुत्र अब्दुल हमीद, शकील अहमद उर्फ बबलू पुत्र हाजी मोहम्मद इब्राहिम एवं खुर्शीद पुत्र हाजी मो. अहमद कस्बा महराजगंज थाना हरदी जनपद बहराइच के खिलाफ थाना प्रभारी हरदी की रिपोर्ट पर क्षेत्राधिकारी महसी, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) एवं पुलिस अधीक्षक की संस्तुति पर 10 मार्च को जिला मजिस्ट्रेट मोनिका रानी द्वारा पांचों अभियुक्तों को धारा-3(2) राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 के अंतर्गत निरुद्ध आदेश जारी किया गया है।


बड़ी खबरें

View All

बहराइच

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग