5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bahraich News: खुशखबरी: योग गुरु बाबा रामदेव बहराइच जिले के किसानों की खरीदेंगे हल्दी, जानिए यहां के हल्दी की खासियत

Bahraich News: योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी अब बहराइच जिले की किसानों की हल्दी खरीदेगी। इसका उपयोग आयुर्वेद दवाओं के के निर्माण में होगा। बहराइच की हल्दी काफी मशहूर है। यहां के किसान बड़े पैमाने पर हल्दी का उत्पादन करते हैं।

2 min read
Google source verification
Bahraich News

Bahraich News: यूपी के बहराइच जिले में हल्दी का उत्पादन काफी अच्छा होता है। यहां की हल्दी कानपुर लखनऊ सहित प्रदेश के बड़े-बड़े महानगरों के अलावा अन्य राज्यों में सप्लाई होती है। यहां तक की मसाला निर्माता कंपनियां और तमाम आयुर्वेद कंपनियां यहां से हल्दी खरीदती है। अब अब योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी बहराइच जिले के किसानों से हल्दी की खरीद करेगी। योग गुरु की कंपनी ने बहराइच जिले के तीन एफपीओ के बीच एमओयू साइन किया गया है। जिससे यहां के किसानों को हल्दी का उचित मूल्य मिलने के साथ-साथ अपने उत्पाद को बेचने में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Bahraich News: योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी ने आयुर्वेदिक दवाओं के निर्माण के लिए बहराइच जिले के किसानों की हल्दी खरीदने जा रही है। इसके लिए जिले के तीन एफपीओ के बीच एमओयू साइन किया गया है। डीएम ने बताया कि किसानों के उत्पाद को विश्व स्तर पर पहचान बनाने के लिए तथा उनकी आय बढ़ाने को लेकर सरकार तरह-तरह के प्रयास कर रही है।इसके तहत बहराइच में 86 कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) गठित किये गये हैं।

योग गुरु की कंपनी से तीन एफपीओ का अनुबंध हुआ

योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी से बहराइच की तीन एफपीओ के बीच एमओयू साइन किया गया है। यह एमओयू बहराइच की 3 एफपीओ प्रत्युष बायोएनर्जी फॉर्मर प्रोड्‌यूसर कंपनी लिमिटेड, वीरांगना लक्ष्मीबाई महिला किसान निर्माता कंपनी लिमिटेड और सीएससी राज किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड ने साइन किया है। डीएम ने कहा कि हरिद्वार में हुए एमओयू में योगगुरु स्वामी रामदेव, आचार्य बालकृष्ण, बहराइच जिलाधिकारी मोनिका रानी, उप कृषि निदेशक टीपी शाही, सीएससी राज किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड मिहिंपुरवा के निदेशक अखिलेश सिंह आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:Balrampur News: अब स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उड़ाएंगी ड्रोन, बनेगी किसानों की मददगार

बहराइच के मिहिंपुरवा क्षेत्र में जिमीकंद और सब्जी की खेती बड़े पैमाने पर होती

बहराइच जिले के मिहिंपुरवा क्षेत्र में प्राकृतिक संसाधनों और उपजाऊ भूमि होने के कारण यहां पर जिमीकंद और सब्जी की खेती बड़े पैमाने पर होती है। इसकी खेती के लिए यहां की मिट्टी काफी उपयुक्त और उपजाऊ है। यहां का उत्पादन सिर्फ प्रदेश ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों में भी भेजा जाता है। बाबा रामदेव की कंपनी से 45 से 50 हजार टन हल्दी खरीदने का अनुबंध हुआ है।