16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bahraich News : नेपाल ने भारत से जुड़ी सीमा पर बनाई 19 नई सुरक्षा चौकियां, जानिए नेपाल ने क्यों उठाया ऐसा कदम

Bahraich News देवीपाटन मंडल के तीन जनपद बलरामपुर, बहराइच और श्रावस्ती नेपाल की सीमा से सटे हुए हैं। तीनों जनपदों को मिलाकर करीब 295 किलोमीटर की सीमा नेपाल बॉर्डर से सटी हुई है। इन रास्तों से अवैध कारोबार को रोकने के लिए दोनों देशों के बीच समन्वय समिति समय-समय पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त करती है।    

2 min read
Google source verification
screenshot_20230506-120026_whatsapp.jpg

नेपाल ने भारतीय सीमा से सटे इलाकों में सुरक्षा कारणों से 19 नई चौकियां स्थापित किया है। इन चौकियों पर नेपाली सशस्त्र बल की तैनाती की गई है। सुरक्षा कारणों से नेपाल में यह बड़ा कदम उठाया है। नेपाल से मादक पदार्थों की तस्करी बड़े पैमाने पर हो रही है। पुलिस और एसएसपी के जवानों की चेकिंग के दौरान आए दिन तस्कर पकड़े जा रहे हैं।

नेपाल ने सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए नेपाल से जुड़ी भारतीय सीमाओं पर 19 मई सुरक्षा चौकियां स्थापित किया है। देवीपाटन मंडल के 3 जिले बलरामपुर श्रावस्ती और बहराइच नेपाल सीमा से सटे हैं। इन तीनों जिलों की 295 किलोमीटर सीमा नेपाल बॉर्डर से सटी हुई है। इसमें कुछ नदी नाले और जंगल के बीहड़ रास्ते भी शामिल हैं। इन रास्तों से मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए नेपाल ने बड़ा कदम उठाया है। गुलेरिया में सशस्त्र बलों के तहत 13 बीओपी, एक एफओपी, एक तत्काल प्रतिक्रिया पोस्ट और एक सुरक्षा आधार शिविर हैं। नेपाल के मुख्य जिलाधिकारी नारायण प्रसाद रिसाल ने बताया कि प्रत्येक चौकी पर 20 से 25 सशस्त्र पुलिस बल के जवान तैनात हैं। भारतीय सीमा का 80 प्रतिशत भाग घने जंगलों से घिरा है। बर्दिया से लगी भारतीय सीमा पर एसएसबी की 26 यूनिटें तैनात हैं।

नेपाल बर्दिया जिले के एसपी बोले अब तस्करी पर लगेगी लगाम

नेपाल में बर्दिया जिले के सशस्त्र पुलिस अधीक्षक हरक बहादुर शाही ने बताया कि सीमा पर सभी बीओपी बनने के बाद सीमा सुरक्षा, आपराधिक गतिविधियां, तस्करी, नशीले पदार्थों की तस्करी, अवैध हथियार व हथियार जैसे अपराध पूरी तरह बंद हो जाएंगे। भारत-नेपाल सीमा पर आपराधिक गतिविधियों को रोकने व तस्करी पर लगाम लगाने के लिए नेपाली क्षेत्र में आर्म्ड पुलिस फोर्स (एपीएफ) चौकियां बनाने का कार्य वर्तमान में प्राथमिकता पर किया जा रहा है।

भारत ने पहले से ही नेपाल सीमा पर 26 एसएसबी की यूनिट तैनात

भारत ने पहले से ही नेपाल सीमा पर एसएसबी की 26 यूनिटें तैनात कर रखी हैं। पड़ोसी देश नेेपाल के बर्दिया जिले से जुड़ी बहराइच की 83 किलोमीटर लंबी नेपाल-भारत सीमा पर पांच एपीएफ चौकी सहित 19 सुरक्षा चौकियां बनाई गईं हैं। सशस्त्र पुलिस बल 31 नंबर बटालियन गुलेरिया के तहत मानपुरतापारा, धनुरा, टेपरी, छोटा दानफे और शंकरपुर में सीमा निरीक्षण चौकी (बीओपी) स्थापित कर वहां सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।