
बहराइच हिंसा में संलिप्त एक और आरोपी राजा उर्फ साहिर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही नेपाल की सीमा पर चौकसी और भी बढ़ा दी गई है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रामगोपाल मिश्र की हत्या से संबंधित मामले में नामजद अभियुक्तों में से एक, दानिश उर्फ शहीर खान को गिरफ्तार किया गया है। वह नेपाल भागने की कोशिश कर रहा था और उसे हरदी थाना क्षेत्र के राजी चौराहे से पकड़ा गया।
बहराइच में हुई हिंसा के बाद स्थानीय प्रशासन ने अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए सभी से सावधानी बरतने की अपील की है। सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचनाओं पर नजर रखी जा रही है। बहराइच सोशल मीडिया सेल ने स्पष्ट किया है कि 13 अक्टूबर को हुई घटना में एक हिंदू व्यक्ति की हत्या की गई, लेकिन सोशल मीडिया पर करंट लगने, तलवार से मारने और नाखून उखाड़ने जैसी बातें फैल रही हैं, जो पूरी तरह से गलत हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, मृतक की मौत गोली लगने से हुई है, न कि किसी अन्य कारण से।
इस हिंसा में अब तक 11 मामले दर्ज किए जा चुके हैं और 55 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। रामगोपाल मिश्र की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि उनके शरीर में 25 से 30 छर्रे लगे थे और उनकी मौत अत्यधिक रक्तस्राव और करंट के झटके से हुई। स्थानीय प्रशासन का प्रयास है कि साम्प्रदायिक सौहार्द बना रहे और अफवाहों से बचा जाए।
Published on:
17 Oct 2024 08:53 am
बड़ी खबरें
View Allबहराइच
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
