24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर: बहराइच में इंटरनेट बहाल, नेपाल बॉर्डर पर अलर्ट, सोशल मीडिया पर पुलिस हुई एक्टिव

बहराइच हिंसा: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के महाराजगंज कस्बे में हाल में हुई हिंसा के बाद स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। अब इंटरनेट सेवा फिर से बहाल कर दी गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
Bahraich News

बहराइच हिंसा में संलिप्त एक और आरोपी राजा उर्फ साहिर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही नेपाल की सीमा पर चौकसी और भी बढ़ा दी गई है।

नेपाल भागने की कोशिश में था दानिश उर्फ शहीर खान

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रामगोपाल मिश्र की हत्या से संबंधित मामले में नामजद अभियुक्तों में से एक, दानिश उर्फ शहीर खान को गिरफ्तार किया गया है। वह नेपाल भागने की कोशिश कर रहा था और उसे हरदी थाना क्षेत्र के राजी चौराहे से पकड़ा गया।

यह भी पढ़ें: RLD नेता के घर हुई कई राउंड फायरिंग, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया

सोशल मीडिया पर रखी जा रही है नजर

बहराइच में हुई हिंसा के बाद स्थानीय प्रशासन ने अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए सभी से सावधानी बरतने की अपील की है। सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचनाओं पर नजर रखी जा रही है। बहराइच सोशल मीडिया सेल ने स्पष्ट किया है कि 13 अक्टूबर को हुई घटना में एक हिंदू व्यक्ति की हत्या की गई, लेकिन सोशल मीडिया पर करंट लगने, तलवार से मारने और नाखून उखाड़ने जैसी बातें फैल रही हैं, जो पूरी तरह से गलत हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, मृतक की मौत गोली लगने से हुई है, न कि किसी अन्य कारण से।

यह भी पढ़ें: अगले 15 दिनों तक रहेगी छुट्टियों की भरमार, इतने दिन बंद स्कूल-दफ्तर और बैंक

इस हिंसा में अब तक 11 मामले दर्ज किए जा चुके हैं और 55 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। रामगोपाल मिश्र की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि उनके शरीर में 25 से 30 छर्रे लगे थे और उनकी मौत अत्यधिक रक्तस्राव और करंट के झटके से हुई। स्थानीय प्रशासन का प्रयास है कि साम्प्रदायिक सौहार्द बना रहे और अफवाहों से बचा जाए।


बड़ी खबरें

View All

बहराइच

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग