बहराइच. आगामी 25 नवम्बर को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण मुद्दे को लेकर होने जा रही VHP की विराट धर्मसभा में लाखों राम भक्तों की भीड़ उमड़ने का अनुमान है। इसको लेकर भाजपा, शिवसेना, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित तमाम हिन्दू संगठन एक मत होकर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का शंखनाद करने जा रहे हैं। सूत्रों की मानें, तो जिस तरह अयोध्या कूच करने के लिये भारी संख्या में राम भक्तों को अयोध्या कूच करने का न्योता बांटा जा रहा है, उससे साफ जाहिर हो रहा है कि आगामी 25 नवम्बर की तारीख कहीं न कहीं एक बार फिर अयोध्या का माहौल 1992 जैसा हो सकता है।
ये भी पढ़ें- मुलायम सिंह यादव को समाजवादियों ने बांटा तीन हिस्सों में, किसी को नहीं थी उम्मीद, खुद मुलायम रह गए हैरान
क्या सपा, बसपा और कांग्रेस सरकार में बनेगा राम मंदिर-
इस प्रकरण पर बहराइच की पयागपुर विधानसभा से भाजपा विधायक सुभाष त्रिपाठी का कहना है कि उनके क्षेत्र से हजारों की संख्या में रामभक्तों का भारी काफिला 25 नवम्बर को अयोध्या में होने वाली विराट धर्मसभा में शामिल होगा। अयोध्या में कब राममंदिर बनेगा, इस सवाल पर विधायक ने साफ शब्दों में कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बना हुआ है, और हमेशा रहेगा। राममंदिर को अब सिर्फ भव्यता प्रदान करना है। इसके आगे भाजपा विधायक सुभाष त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा सरकार में राम मंदिर नहीं बनेगा तो क्या सपा, बसपा और कांग्रेस सरकार में राम मंदिर बनेगा।
ये भी पढ़ें- आहत हुए शिवपाल ने कहा नेताजी की गलत बात हो या फिर सही, हमने हमेशा माना, उन्हें आना चाहिए था, देखें वीडियो