
विभाग ने चलाया सघन अभियान, बिजली चोरी करते हुए चार चोर पकड़े गये
बहराइच. गर्मी का मौसम आते ही बिजली चोरी की समस्याएं सामने आने लगती है । लोग कटिया मार कर बिजली चोरी करते हैं तो वहीं तार से तार जोड़ कर बिजली की चोरी की खबरें सामने आए हैं । ऐसा ही एक मामला जिला चित्रकूट से सामने आया है जहां बिजली चोरी करते हुए चोरों को पकड़ा गया है । विभाग ने छापेमारी कर बिजली चोरों को पकड़ा है । चित्रकूट के भरत कुरुक्षेत्र में बिजली की चोरी की समस्याएं सामने आई है । बिजली विभाग की टीम ने भरतपुर क्षेत्र में सघन चेकिंग के बाद चोरों को पकड़ा । चोरों को पकड़ने के लिए विभाग की टीम ने चेकिंग अभियान चलाया । चेकिंग के दौरान लगभग आधा सैकड़ा कनेक्शन चेक किए गए ।
टीम ने 4 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है । एक ने मौके पर ₹50 हजार जमा किया तथा बाकी लोगों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बिजली विभाग के अवर अभियंता परमेश्वर गोराई उपखंड अधिकारी करवी सुरेंद्र कुमार अहिरवार ने टीम के साथ चित्रकूट के भरतपुर क्षेत्र में बकाया वसूली पर विद्युत चोरी रोकने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया । टीम ने लगभग आधा सैकड़ा कनेक्शन चेक किए । चेकिंग के दौरान लखन सिंह पुत्र चिमन निवासी भरतकूप, बड़कू पुत्र शंकर लाल निवासी अकबरपुर, रणधीर कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी भरतकूप व राम प्रकाश पुत्र श्रीभूषण निवासी भरतपुर बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए । लखन सिंह ने मौके पर ₹50 हजार शमन शुल्क जमा कर दिया । वही बड़कू, रणधीर, रामप्रकाश शुल्क जमा करने में असमर्थता जताई। इनके खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
Published on:
21 May 2018 02:25 pm
बड़ी खबरें
View Allबहराइच
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
