24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पोते को बचाने के लिये तेंदुए से लड़ गया बुजुर्ग दादा

पोते को बचाने के लिये तेंदुए से लड़ गया बुजुर्ग दादा

2 min read
Google source verification
bahraich

बहराइच. जिले के थाना सुजौली इलाके में एक बुजुर्ग दादा अपने पांच साल के पोते की जान बचाने के लिये आदमखोर तेंदुए से लड़ गया। ये वारदात कतर्नियां फारेस्ट रेंज से लगे चहलवा गांव में घटित हुई। आपको बता दें कि कतर्नियां सेंचरी रेंज इलाके में बीते कई दिनों से आदमखोर तेंदुए का आतंक बुरी तरह छाया हुआ है। बीती रात चहलवा गांव से लगे सिरसियन पुरवा गांव के रहने वाले चुंगी लाल अपने 5 वर्षीय पोते के साथ घर में मच्छर दानी लगाकर सो रहे थे। इसी बीच करीब 10 बजे के आस पास जंगल से निकल कर शिकार की तलाश में आये तेंदुए ने चुंगी लाल के पोते पर झपट्टा मार कर उसे जंगल की तरफ ले जाने का प्रयास करने लगा।

इस दौरान बुजुर्ग चुंगी लाल अपने पोते की जान बचाने के लिये अपनी जान की परवाह किये बिना आदमखोर तेंदुए से भिड़ गया। तेंदुए और चुंगी लाल के बीच हुए जबरदस्त संघर्ष में चीख पुकार सुनकर जब आस पड़ोस के लोग मौके पर पहुंच लाठी डंडों और मशाल लेकर हाका लगाने लगे तो ग्रामीणों का शोर शराबा सुनकर आदमखोर तेंदुआ अपने जबड़े में दबोचे 5 साल के बच्चे को छोड़कर जंगल की तरफ भाग गया।

यह भी पढ़ें- शादी के तीन सालों तक हो रहा था कुछ एेसा.. अौर फिर एक दिन पति ने उठा लिया एेसा कदम


इस हमले में चुंगी लाल और उसका पांच वर्षीय पोता कमल नयन गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे इलाज के लिये नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मिहीपुरवा में भर्ती कराया गया है। घटना में घायल चुंगी लाल ने बताया कि वो अपने पोते कमल नयन के साथ घर में सो रहे थे तभी रात के अंधेरे में तेंदुए ने उसके पोते पर हमला बोल दिया। जिसकी आहट से जागे चुंगी लाल ने आदमखोर तेंदुए से मोर्चा लेकर अपने 5 साल के पोते को बचाने में कामयाब रहा।