7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारिश के बाद बढ़ गई ठंड, अगले 48 घंटे यूपी पर पड़ेंगे भारी, 12 जनवरी तक स्कूल बंद

- बारिश के बाद बढ़ी ठंड - उत्तर प्रदेश का बहराइच 10 सबसे ठंडे शहरों में शामिल - आगामी दिनों में झमाझम बारिश के आसार

2 min read
Google source verification
बूंदाबांदी के बाद बढ़ गई ठंड, उत्तर प्रदेश का सबसे ठंडा शहर दर्ज किया गया बहराइच

बूंदाबांदी के बाद बढ़ गई ठंड, उत्तर प्रदेश का सबसे ठंडा शहर दर्ज किया गया बहराइच

बहराइच. उत्तर भारत के राज्यों में बीते कुछ दिनों में सर्द हवाओं का प्रकोप कम हुआ है। ठंड के ढीले पड़े तेवर से लोगों का खासा राहत मिली। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने से गलन और ठंड का असर कुछ कम रहा। मौसम विभाग की मानें, तो बीते 24 घंटों के दौरान मध्य भारत के कुछ हिस्सों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। राजधानी लखनऊ समेत उत्तर भारत के शहरों में बीते 24 घंटों के दौरान तापमान सामान्य के आसपास रिकॉर्ड किया गया। इस वजह से ठंड का असर कम रहा। लेकिन बुधवार को हुई बूंदाबांदी ने शुष्क मौसम के असर को कम कर दिया। स्काईमेट वेदर के अनुसार, उत्तर प्रदेश का बहराइच और बांदा 10 सबसे ठंडे शहरों में रहा, जहां रात का तापमान 8 डिग्री तक पहुंच गया।

कड़ाके की ठंड से नहीं मिलेगी रात

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। पिछले कई दिनों से शुष्क मौसम ने बुधवार को फिर करवट बदली। बहराइच में सुबह पांच बजे से शुरू हुई बूंदाबांदी ने मौसम को और सर्द बना दिया। दिन होते-होते बूंदाबांदी झमाझम बारिश में बदल गई। बारिश होने की वजह से एक बार फिर ठंड बढ़ गई। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि कड़ाके की ठंड से अभी राहत मिलने के आसार नहीं हैं। कुछ दिन बारिश होगी, जिसके बाद ठंड बढ़ेगी। कोहरे का प्रकोप बढ़ेगा। यूपी में न्यूनतम तापमान 5 से 6 डिग्री तक पहुंच सकता है। इसके बाद 13 और 14 जनवरी को फिर मौसम का मिजाज बदलेगा। मेरठ में ओले गिरने के आसार हैं।

10 सबसे ठंडे शहरों में बहराइच

स्काईमेट वेदर के अनुसार, उत्तर प्रदेश का बहराइच और बांदा जिला 10 सबसे ठंडे शहरों में दर्ज किया गया। रात में 8 डिग्री तापमान के साथ बहराइच सातवें और 8.6 डिग्री तापमान के साथ बांदा आठवें नम्बर पर रहा। इसमें सबसे सर्द शहर वेस्ट बंगाल का कृष्णानगर रहा, जहां रात का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री पहुंच गया।

स्कूल बंद

पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और यूपी में बारिश के चलते सूबे का पारा लगातार कम हो रहा है, जिससे गलन भरी सर्दी का प्रकोप बढ़ेगा। प्रदेश में फिर से शीतलहर जैसे आसार हैं। शीतलहर और ठंड को देखते हुए उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आठवीं तक के स्कूल बंद कर दिये गये हैं। मुजफ्फरनगर में 12 जनवरी तक सभी स्कूल बंद कर दिये गये हैं। राजधानी लखनऊ में 10 जनवरी, बागपत और रायबरेली में नौ जनवरी तक आठवीं तक के सभी स्कूल बंद कर दिये गये हैं।

ये भी पढ़ें:स्कूल में उगी सब्जियां होंगी मिड डे मील का न्या मेन्यू, बच्चे खुद करेंगे अपने पौधों की देखरेख