
पंचायत चुनाव को लेकर जानकारी देती जिला निर्वाचन अधिकारी बहराइच
Panchayat By-Election: जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी ने पंचायत में रिक्त पड़े 76 पदों पर चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। इनमें ग्राम पंचायत सदस्य के 68 प्रधान के पांच और क्षेत्र पंचायत सदस्य की तीन पदों पर चुनावी प्रक्रिया पूरी होनी है। इसके लिए नामांकन पत्रों की जमा करने की अंतिम तिथि 8 फरवरी सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक निर्धारित की गई है।
Panchayat By-Election: बहराइच जिले की डीएम मोनिका रानी ने त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव के लिए तैनात किए गए आरओ व एआरओ को बुधवार कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशिक्षण दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराये ताकि यह चुनाव एक नजीर बन सके। उन्होंने कहा कि जिसे जिम्मेदारी दी गई है। वह हर जानकारी से अपडेट रहे।
त्रिस्तरीय स्तरीय पंचायत उपचुनाव सभी पदों के लिए नामांकन पत्रों का विक्रय उनके दाखिल होने उनकी जांच करने तथा नाम वापसी लेने चुनाव चिन्ह आवंटन का कार्य संबंधित क्षेत्र के ब्लॉक मुख्यालय पर होगा। मतगणना भी क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर होगी। अधिसूचना जारी होने के बाद पंचायत उपचुनाव की सरकार में संबंधित ग्राम पंचायत में तेज हो गई है।
बहराइच जिले के विकासखंड तेजवापुर की ग्राम पंचायत ढोढावल, महसी की ग्राम पंचायत नौतला, मिहींपुरवा की ग्राम पंचायत नौबना, हुजूरपुर की ग्राम पंचायत लालपुर ऐमा और विशेश्वरगंज की ग्राम पंचायत दिगितपुरवा में ग्राम प्रधान के रिक्त पदों तथा ब्लाॅक तेजवापुर की ग्राम पंचायत तेजवापुर प्रथम, फखरपुर की ग्राम पंचायत बहोरवा तथा घूरेहरीपुर के वार्ड संख्या 109 व रिसिया की ग्राम पंचायत बरईपारा में सदस्य क्षेत्र पंचायत के रिक्त पदों पर उपचुनाव होना है। इसके अलावा ग्राम पंचायत सदस्यों के 68 पदों पर चुनाव होना है।
बहराइच में होने वाले उप चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराए जाने के उद्देश्य से जिला मजिस्टे्ट/जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका रानी की ओर से विकास खंडवार निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारियों की तैनाती की गई है।
त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव की अधिसूचना के मुताबिक नामांकन पत्रों की जांच 10 फरवरी की 10 बजे से कार्य समाप्ति तक उम्मीदवारों को नाम वापस लेने के लिए 11 फरवरी सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे। 19 फरवरी को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। मतगणना 21 फरवरी को सुबह 8 बजे से कार्य समाप्ति तक जारी रहेगी।
Updated on:
06 Feb 2025 01:31 pm
Published on:
06 Feb 2025 11:00 am
बड़ी खबरें
View Allबहराइच
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
