24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्त्रोत और अंतिम हिंदू सम्राट थे पृथ्वीराज चौहान’

क्षत्रिय समाज के लिए और नई पीढ़ी के लिए पृथ्वीराज चौहान प्रेरणास्त्रोत थे। पृथ्वीराज चौहान ने अताताइयों के आतंक से हिंदुस्तान को मुक्त कराने में मुख्य भूमिका निभाई। यह बातें एक कार्यक्रम में आयोजित वक्ताओं ने कहीं। सम्राट पृथ्वीराज चौहान आखिरी हिंदू सम्राट कहे जाते हैंं।

less than 1 minute read
Google source verification
'नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्त्रोत और अंतिम हिंदू सम्राट थे पृथ्वीराज चौहान'

'नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्त्रोत और अंतिम हिंदू सम्राट थे पृथ्वीराज चौहान'

अंतिम हिंदू सम्राट महाराजा पृथ्वीराज चौहान के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में स्कूल ब्लाक शकरपुर स्थित ठाकुरद्वारा प्राचीन शिव मंदिर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन सामाजिक संस्था क्षत्रिय चेतक समाज द्वारा किया गया। इस दौरान संगठन के महासचिव डा. अशोक चौहान ने कहा कि पृथ्वीराज चौहान नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। उनके गौरवशाली इतिहास से हमें नई पीढ़ी को परिचित कराना चाहिए। इसी उद्देश्य के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

कार्यक्रम के दौरान पृथ्वीराज चौहान के पराक्रम और वीरता को दर्शाती हुई एक डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई। संगठन के उपाध्यक्ष जयपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि महाराणा प्रताप और पृथ्वीराज चौहान का अधिकतर समय मुगलों से लड़ते हुए बीता लेकिन उन्होंने उनकी अधीनता स्वीकार नहीं की। लेकिन इतिहास में इन दोनों महापुरुषों को उचित स्थान नहीं मिला। वहीं, क्षत्रिय चेतक समाज से जुड़े राहुल चौहान ने कहा कि हमें अपने घरों में भगवान राम, पृथ्वीराज चौहान और महाराणा प्रताप के चित्र जरूर लगाने चाहिए। जिससे हमारे घर में पैदा होने वाले बच्चे बड़े होकर इनके बारे में जान सकें।

बद्रीनाथ सिंह ने समाज के सभी लोगों से एकजुट रहने और आपसी भाईचारा बढ़ाने की अपील की। इस अवसर पर बड़ी संख्या क्षत्रिय समाज के लोगों ने उपस्थित होकर पृथ्वीराज चौहान के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान संस्था से जुड़े हुए बिन्नू ठाकुर, मधु चौहान, मनोज राठौर, विशाल राघव, मधु चौहान, डिम्पल सिंह, राजेंद्र सिंह, ठा. ध्यानपाल सिंह, बद्रीनाथ सिंह, योगेंद्र सिंह सेंगर सहित अन्य लोग मौजूद रहे। इस दौरान उपस्थित लोगों ने कार्यक्रम की प्रशंसा की।


बड़ी खबरें

View All

बहराइच

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग