24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वैवाहिक कार्यक्रम में हुआ सिलेंडर ब्लास्ट, मां-बेटी की मौत, 17 घर जलकर राख

भारत-नेपाल सीमा से सटे कोतवाली मुर्तिहा क्षेत्र के सलारपुर गांव में शादी कार्यक्रम के दौरान अचानक आग लग गई

less than 1 minute read
Google source verification
blast

वैवाहिक कार्यक्रम में हुआ सिलेंडर ब्लास्ट, मां-बेटी की मौत, 17 घर जलकर राख

बहराइच. भारत-नेपाल सीमा से सटे कोतवाली मुर्तिहा क्षेत्र के सलारपुर गांव में शादी कार्यक्रम के दौरान अचानक आग लग गई। आग लगने से मेहमानों के लिये बनाये जा रहे खाना बनाने वाले गैस सिलेंडर में बलास्ट हो गया। इस हादसे में बेटी करिश्मा (10) और उसकी मां मुन्नी देवी (45) की मौके पर मौत हो गई। जबकि 12 साल का बेटा बुरी तरह घायल हो गया जिसे नेपाल स्थित हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

17 घर जलकर हुए राख

सलारपुर गांव में तेज पछुआ हवा से आग फैली और तकरीबन 17 घर जलकर राख हो गए। घटना की भनक लगते ही मौके पर पहुंचे एसएसबी के जवानों ने नेपाल से आए दमकल की मदद से कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सूचना पाकर एसएसबी कैंप मुर्तिहा के प्रभारी अभिषेक कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे।सलारपुर गांव में लक्ष्मण राजभर की बेटी की शादी थी। घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं। इसी दौरान बरातियों के लिये खाना बनाने के दौरान अचानक रसोई- गैस सिलेंडर के सिलेंडर में आग लग गई और वह मौके पर फट गया। सिलेंडर फटने से आग तेजी से फैलने लगी। आग की लपटों ने गांव के कई मकानों को अपनी आगोश में ले लिया। सिलेंडर फटने से गांव निवासी सुरेश की पत्नी मुन्नी देवी व बेटी करिश्मा की मौत हो गईं। जबकि बेटा गोलू उर्फ नीरज (12) गंभीर रूप से झुलस गया। आग से गांव के 17 घर जलकर राख हो गए।

ये भी पढ़ें:अखिलेश पर नाबालिग बच्चों से प्रचार का आरोप, शिकायत लेकर चुनाव आयोग पहुंची भाजपा


बड़ी खबरें

View All

बहराइच

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग