पत्रिका उत्तर प्रदेश ने प्रमुखता के साथ व्यवस्था पर आईना दिखाते हुए अपनी खबर में उन सभी थाना क्षेत्रों का नामा प्रमुखता से छापा था कि सीमावर्ती जिले बहराइच के किन-किन थाना क्षेत्रों से लोड होकर प्रतिबंधित जानवरों (बैलों) की भारी खेप तस्करों के बिछे हुए नेटवर्क द्वारा पश्चिम बंगाल, आसाम, सहित कई प्रांतों से होते हुए खाड़ी देशों तक पहुंचाने का गोरखधंधा चलाया जा रहा है। इस कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए जिले के पुलिस अधीक्षक सालिक राम वर्मा ने जनपद के सभी थानाध्यक्षों व सभी सर्किल के सीओ को चेतावनी के साथ पशु तस्करी के गोरखधंधे पर लगाम कसने के लिए शख्त अल्टीमेटम जारी किया है।