30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे ने रिजर्वेशन नियमों में किए बड़े बदलाव, ट्रेन से सफर करते हैं तो पहले ये समझ लें

रेलवे ने ट्रेन टिकट बुकिंग को ज्यादा पारदर्शी बनाने और दलालों पर रोक लगाने के लिए रिजर्वेशन नियमों में बड़े बदलाव किए हैं। ये नए नियम 29 दिसंबर से लागू हो गए हैं।

2 min read
Google source verification
Railway Reservation Rules

रेलवे रिजर्वेशन काउंटर (Photo - AI Generated image)

Train Ticket Booking New Rules: टिकट बुकिंग की प्रकिया को और पारदर्शी बनाने और दलालों पर लगाम लगाने के लिए नियमों में बड़े बदलाव किए हैं। ये नए नियम 29 दिसंबर से प्रभावी हो गए हैं। रेलवे ने एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (एआरपी) यानी बुकिंग खुलने के पहले दिन के नियमों को सख्त कर दिया है। अब बिना आधार वेरिफाइड यूजर्स सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। ये नियम केवल रिजर्व रेल टिकट बुकिंग खुलने के पहले दिन पर लागू होगा। इसे तीन चरणों में लागू किया जाएगा। बिना आधार वाले सामान्य यूजर्स निर्धारित समय सीमा खत्म होने के बाद ही ऑनलाइन बुकिंग कर पाएंगे।

चरणबद्ध होगा बदलाव

  • पहला चरण 29 दिसंबर से : बुुकिंग खुलने वाले दिन सुबह 8.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक केवल आधार वेरिफाइड यूजर्स ही ऑलनाइन बुकिंग कर पाएंगे।
  • दूसरा चरण 5 जनवरी, 2026 से : इस समय सीमा को बढ़ाकर सुबह 8.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक कर दिया गया है।
  • तीसरा चरण 12 जनवरी, 2026 से : बुकिंग के पहले दिन सुबह 8.00 बजे से रात 12.00 बजे तक पूरा स्लॉट केवल आधार वेरिफाइड यूजर्स के लिए रिजर्व रहेगा।

सामान्य रिजर्वेशन के लिए आधार वेरिफिकेशन क्यों?

कई बार देखा गया कि दलाल फर्जी एजेंट्स सॉफ्टवेयर या गलत तरीके से टिकट बुक करवा लेते थे, जिससे बुकिंग खुलते ही कुछ मिनटों में टिकट खत्म हो जाते थे। इससे आम यात्रियों को टिकट मिलना मुश्किल हो जाता था। ये फर्जीवाड़ा रोकने के लिए नए नियमों को लाया गया है। रिजर्वेशन के लिए विंडो खुलने के शुरुआती 4 घंटे एसी और नॉन एसी क्लास के लिए एजेंट्स टिकट बुकिंग नहीं करवा सकेंगे।

रिजर्वेशन से जुड़े कुछ सवालों के जवाब

  • आधार कार्ड नहीं है तो : यदि अकाउंट आधार से लिंक नहीं है तो शुरुआती 4 घंटों में कन्फर्म टिकट बुक नहीं कर पाएंगे।
  • आधार लिंक करने से क्या होगा : यदि आइआरसीटीसी की वेबसाइट या ऐप से टिकट बुक करने जाएंगे तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। ये ओटीपी डालने के बाद ही बुकिंग कन्फर्म होगी।
  • काउंटर से बुक करने वालों के लिए : रेलवे स्टेशन के काउंटर से टिकट बुक करवाते हैं तो आपका आधार ओटीपी से वेरिफाइड होगा। इसके लिए मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए।