8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दबंगों ने मारपीट के बाद लगा दी आग

घटना में एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए।  

2 min read
Google source verification
bahraich

दबंगों ने मारपीट के बाद लगा दी आग

बहराइच. इलेक्शन कमीशन की तरफ से आदर्श आचार संहिता का फरमान कड़ाई से लागू होने के बावजूद बार्डर के जिले बहराइच में दबंगों का राज खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। छोटे मोटे खुलाशे का दिखावा कर अपनी पीठ थपथपाने वाली बहराइच पुलिस के मौजूदा हालात तो शायद यही बयाँ कर रहे हैं कि जिले में कानून व्यवस्था को संभालने वाले जिम्मेदारों के ख़ौफ़ पर दबंगों के हौसले कहीं ज्यादा भारी पड़ रहे हैं।
ताज़ा घटना बहराइच के थाना हरदी क्षेत्र से सामने आयी है। जहाँ के शिवगढ़ गांव के रहने वाले घनश्याम और राघवराम के बीच आपसी विवाद में जमकर मारपीट हो गयी, घटना में एक महिला सहित 3 लोग बुरी तरह ज़ख्मी हो गए। ये मामला ठंडा नहीं हुआ कि अचानक दूसरे पक्ष के दबंगों ने देर शाम मौका पाकर घनश्याम के घर को फूंक डाला। घर में बंधे करीब 8 बेजुबान जानवर जिंदा जलकर मर गए। वहीं आगजनी की घटना में लाखों का सामान जलकर स्वाहा हो गया।
दो पक्षों में हुई मारपीट की घटना में हुए सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के तीन घण्टे बाद संदिग्ध अवस्था में जले घनश्याम के घर का मामला पूरी तरह से संदिग्ध बना हुआ है। पीडि़त पक्ष विपक्षी दबंगों पर आगजनी करने का आरोप लगा रहा है। थाना हरदी के सिकन्दरपुर गांव के मजरा शिवगढ़ के रहने वाले घनश्याम कश्यप व राघवराम मिश्र के बीच आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में घनश्याम व उनकी पत्नी बुरी तरह चोटिल हो गई। जबकि राघवराम का बेटा श्रीकांत भी बुरी तरह घायल हो गया। दोनों पक्षों की तहरीर पर हरदी पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से मामला दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष हरदी प्रबोध कुमार ने बताया कि मारपीट का मामला दोनों तरफ से दर्ज किया गया है। आगजनी के मामले की जांच की जा रही है।