9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

“विवेचना पर निकले दरोगा सड़क पर खून से लथपथ तड़पते मिले, लखनऊ ले जाते समय रास्ते में मौत”

यूपी के बहराइच जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। विवेचना के लिए निकले दरोगा राहुल गुप्ता सड़क पर खून से लथपथ तड़पते मिले। लखनऊ ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई। इस हादसे के बाद विभाग में शोक की लहर दौड़ पड़ी।

2 min read
Google source verification
सब इंस्पेक्टर राहुल गुप्ता फाइल फोटो सोर्स विभाग

सब इंस्पेक्टर राहुल गुप्ता फाइल फोटो सोर्स विभाग

बहराइच में ड्यूटी पर निकले उपनिरीक्षक राहुल गुप्ता की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। विवेचना से लौटते समय एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल राहुल को बचाने की पूरी कोशिश की गई। लेकिन लखनऊ ले जाते समय उन्होंने दम तोड़ दिया।

बहराइच में सोमवार देर रात हुई एक सड़क दुर्घटना ने पुलिस विभाग और परिवार दोनों को गहरे सदमे में डाल दिया। जालिम नगर चौकी पर तैनात उपनिरीक्षक राहुल गुप्ता (30) हमेशा की तरह अपनी ड्यूटी निभाते हुए विवेचना के लिए निकले थे। नानपारा–लखीमपुर मार्ग पर गूढ़ चौराहे के पास अचानक एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को भीषण टक्कर मार दी।

अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर सड़क पर तड़पते रहे दरोगा

टक्कर इतनी जोरदार थी कि राहुल सड़क किनारे गिर पड़े। उनके शरीर से लगातार खून बह रहा था। वह सड़क पर पड़े तड़प रहे थे। आसपास मौजूद लोगों ने हालत देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी। कुछ ही मिनटों में मोतीपुर थाना प्रभारी आनंद कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घायल उपनिरीक्षक को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

लखनऊ ले जाते समय रास्ते में हुई मौत

अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच की तो हालत बेहद नाजुक पाई। गंभीर चोटों के चलते उन्हें तुरंत लखनऊ रेफर कर दिया गया। पुलिस टीम उन्हें एम्बुलेंस से लखनऊ ले जा रही थी। लेकिन रास्ते में ही राहुल की सांसें थम गईं। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया। थाना प्रभारी आनंद कुमार की आंखें भर आईं जब उन्होंने बताया कि राहुल एक मेहनती और शांत स्वभाव के अधिकारी थे। रोज की तरह ही वह शाम को ड्यूटी पर निकले थे। किसी को क्या पता था कि यह उनकी आखिरी पारी होगी।

पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की

पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ FIR दर्ज की है। और उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। वहीं, हादसे की सूचना राहुल के परिवार को दे दी गई है। परिवार के सदस्यों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।