16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जंगल में लगे शिकारी फंदों की तलाशी की मिली ट्रेनिंग!

जानिए कैसे दी जा रही है ट्रेनिंग।

2 min read
Google source verification

image

Abhishek Gupta

Jul 20, 2016

Trap Training

Trap Training

बहराइच।
कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग बहराइच, ट्रैफिक इण्डिया नई दिल्ली एवं
डब्लू.डब्लू.एफ. के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला के
दौरान वन क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के परम्परागत ट्रैप्स के माध्यम से
वन्यजीवों के शिकार की रोकथाम के लिए एसटीएफ प्रशिक्षण केन्द्र तामिलनाडू
से आये विशेषज्ञों, सब इंसपेक्टर सुरेश व प्रधान आरक्षी राजा ने फील्ड
एक्सपोज़र के माध्यम से वन एवं एसएसबी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को
उपयोगी जानकारी प्रदान की।


वन
क्षेत्र के मध्य आयोजित फील्ड एक्सपोज़र के दौरान तामिलनाडू से आये
विशेषज्ञों सुरेश व राजा ने बड़े जीवों जैसे बाघ, हिरन, सांभर, नीलगाॅय,
जंगली सुअर इत्यादि चैपायों को फसाये जाने के लिए वन अपराधियों के प्रयोग
में लाये जाने वाले खाभड़ एवं कुड़का के कार्य करने के तौर तरीकों, इन्हें
स्थापित किये जाने के स्थानों की पहचान तथा निष्क्रिय करने के सम्बन्ध में
जानकारी प्रदान की। इसके अतिरिक्त एसटीएफ के जवानों ने छोटे जीवों जैसे
खरगोश, मेढ़क, चूहे, नेवला, पैंगोलिन तथा साॅप इत्यादि को फंसाये जाने के
लिए उपयोग में लाये जाने वाले फंदों के सम्बन्ध में भी अतिमहत्वपूर्ण
जानकारी उपलब्ध करायी।

फील्ड
एक्सपोज़र के दौरान विषय विशेषज्ञों द्वारा वन एवं एसएसबी के अधिकारियों एवं
कर्मचारियों को इस बात की भी जानकारी दी की कि छोटी-छोटी बातों पर ध्यान
देने से घने जंगलों में उन स्थलों की खोज की जा सकती है जहाॅ पर शिकारियों
द्वारा छिपाकर फंदों को लगाया गया है। एसटीएफ जवानों ने मामूली सी दिखने
वाली सामग्री जैसे एक छोटी सी रस्सी, बाॅस के टुकड़े तथा पेड़ की टहनियों के
उपयोग से कारगर फंदे बनाये जाने तथा उनकी पहचान करने के सम्बन्ध में उपयोगी
जानकारी प्रदान करते हुए वन अपराधियों पर काबू पाने के तौर तरीकों से भी
अवगत कराया। जिससे प्रर्वतन एजेन्सी के मुठ्ठी भर लोग अपने से दोगुने लोगों
पर जंगल के बीच आसानी से नियंत्रण प्राप्त कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि
एसटीएफ तामिलनाडू से आये जवान उस संस्थान के सदस्य हैं जिन्होंने
विश्वविख्यात चंदन तस्कर वीरप्पन गैंग के सफाये में मुख्य भूमिका निभायी
थी।