31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, एक की हालत नाजुक

इकौना थाना क्षेत्र के बौद्ध परिपथ पर हुआ हादसा।

2 min read
Google source verification
Road accident

Road accident

श्रावस्ती. बौद्ध परिपथ पर मोटर साइकिल व कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें मोटर साइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक युवक की हालत नाजुक बनी हुई है, जिसे इलाज के लिए बहराइच जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं घटना स्थल पर पुलिस मौजूद रही।

बता दें कि इकौना थाना क्षेत्र के बौद्ध परिपथ पर तहसील के पास मोटरसाइकिल और कार की आमने सामने टक्कर हो गई जिसमें मोटर साइकिल सवार तीन युवकों में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची इकौना पुलिस ने एम्बुलेन्स से बाकी दो घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इकौना पहुंचाया। जहां दूसरे युवक की भी मौत हो गई। जबकि तीसरे युवक की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बहराइच जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।

बताया जाता है कि एक मोटर साइकिल पर सवार तीन लोग बलरामपुर की तरफ जा रहे थे। तभी बौद्ध परिपथ पर तहसील के पास बलरामपुर से आ रही एक कार से मोटर साइकिल की भिड़ंत हो गई है। जिसमें मोटर साइकिल सवार भीमा (27) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गुल्ले (30) की अस्पताल पहुंचते-पहुंचते मौत हो गई। वहीं तीसरे युवक गौतम (26) की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इकौना से प्राथमिक उपचार के बाद बहराइच जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

मोटर साइकिल सवार सभी युवक बलरामपुर जिले के देहात कोतवाली अंतर्गत देवरिया गांव के रहने वाले बताए का रहे हैं। वहीं पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है। वहीं इस मामले में इकौना थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र पांडे बताते हैं कि सड़क हादसे की सूचना मिली थी। तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को एम्बुलेन्स से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इकौना पहुंचाया गया। घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दूसरे युवक की अस्पताल में मौत हो गई है। वहीं एक युवक की हालत नाजुक है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है। इसके साथ ही शव का पंचनामा भराकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।


बड़ी खबरें

View All

बहराइच

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग