up weather forecast: यूपी में मानसून जाते-जाते एक बार फिर आफत की बारिश हो सकती है। बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर का क्षेत्र बनने के कारण पूर्वी यूपी के गोंडा, बहराइच, बलरामपुर श्रावस्ती सहित 23 जिलों में भारी बारिश के साथ वज्रपात होने का imd alert
up weather forecast: up में मौसम विभाग ने आज भारी बारिश का अलर्ट किया है। अगले कुछ घंटे में पूर्वी यूपी में तेज मेघ गर्जन के साथ भारी बारिश वज्रपात होने की संभावना है। imd ने आज लोगों को सावधान रहने की चेतावनी दिया है। बादलों की गड़गड़ाहट काफी तेज होगी। यूपी के गोंडा बहराइच सहित 23 जिलों में 24 घंटे नॉनस्टॉप भारी बारिश की संभावना है।
up weather forecast: पूर्वी यूपी में मौसम का मिजाज बदला बदला नजर आ रहा है। आसमान में सोमवार को पूरे दिन गोंडा बहराइच आसपास के जिलों में बादल छाए रहे। श्रावस्ती जिले के कुछ स्थानों पर तूफानी हवाओं के साथ जोरदार बारिश हुई है। गुलाबी ठंड की शुरुआत होने से पहले एक बार पूर्वी यूपी के जिलों में जोरदार बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के जिलों में भारी बारिश और वज्रपात के लिए अलर्ट जारी किया है। कुछ घंटे बाद 24 घंटे लगातार मूसलाधार बारिश हो सकती है। बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर क्षेत्र के कारण पूर्वी यूपी में बारिश आफत बन सकती है। मौसम का मिजाज ऐसे रहा तो बहुत ही जल्द गुलाबी ठंडक दस्तक देने वाली है। अगले हफ्ते से सुबह शाम ठंड का एहसास होने लगेगा। वैसे भी 10 अक्टूबर के बाद मौसम में बड़ा परिवर्तन देखने को मिल सकता है। तापमान में भी एक से दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है।
UP Weather: इन जिलों में दो दिनों तक झमाझम बारिश
मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के जिलों में 2 दिन यानी दो और तीन अक्टूबर को भारी बारिश आंधी तूफान बिजली गिरने के लिए अलर्ट किया है। इस दौरान बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीर नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकूट में एक या दो स्थानों पर बारिश हो सकती है।