
110 वर्ष पुराना स्कूल भवन खो रहा अपना अस्तित्व
बालाघाट. बिरसा मुख्यालय के बस स्टैण्ड स्थित 110 वर्ष पुराना शासकीय प्राथमिक बालक स्कूल जर्जर होने से गत 4 वर्ष से बंद है। जिससे इस स्कूल भवन में बच्चों की किलकारी सुनाई नहीं दे रही है। स्कूल भवन कच्चा होने से छज्जा की लकड़ी व कवेलू गिर रही है। स्कूल बंद होने से गत चार वर्ष से कक्षाएं शासकीय प्राथमिक कन्या स्कूल में लगाई जा रही है। देख-रेख के अभाव में स्कूल भवन खंडहर बनता जा रहा है। लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं है।
गौरतलब हो कि इस स्कूल की स्थापना 1909 में की गई थी। जब इस स्कूल में आस-पास गांव के बच्चे पढऩे आते है। स्कूल निर्माण को 110 वर्ष हो गए जो धीरे-धीरे अपने अस्तित्व को खोते जा रहा है। ग्रामीणों की मांग है कि इस स्कूल भवन को पूरी तरह गिराकर नवीन स्कूल भवन का निर्माण किया जाए। जिससे इस स्कूल की रौनक पुन: लौट आए।
इनका कहना है
स्कूल के प्राचीन भवन के जर्जर होने की जानकारी उच्च अधिकारी को दी गई है। इसी स्थान पर नवीन स्कूल भवन बनाने प्रस्ताव भेजा गया है।
हेमंत राणा, बीआरसी बिरसा
Published on:
21 Jul 2019 06:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
