
बालाघाट। जिला कलार समाज के महासम्मेलन में सर्वसमाज सहित विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली प्रमुख शख्सियतों का जो सम्मान समारोह आयोजित किया गया है वह एक अनूठी और सराहनीय पहल है। पूरे प्रदेश में ऐसा आयोजन कभी मैंने नहीं देखा। यह बात कलार समाज के महासम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि की आसंदी से प्रदेश शासन के केबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने कही।
शहर के उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में यह महासम्मेलन का आयोजन प्रदेश शासन के केबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन के मुख्य आतिथ्य, नपा अध्यक्ष अनिल धुवारे के अतिविशिष्ट अतिथ्य, जिलाध्यक्ष राकेश साव सेवईवार की अध्यक्षता और सिवनी विधायक मुनमुन राय, प्रदीप जायसवाल, महेन्द्र डोहरे, राजेश जायसवाल, अंजु जायसवाल एवं रोहित गुप्ता के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान से किया गया था। इसके बाद अतिथियों द्वारा भगवान भोलेनाथ की शिवलिंग की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरूआत की।
सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन
सम्मेलन के प्रथम चरण में दोपहर 2 बजे से महिलाओं के लिए रंगोली, मेंहदी, कुर्सी दौड़, सामान्य ज्ञान और वेशभूषा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शाम को विवाह योग्य युवक, युवतियों के परिचय सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें 80 युवक, युवतियों ने विवाह के लिए अपना परिचय दिया। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने सामूहिक और एकल संगीतमय कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का मनमोह लिया।
सुनीता बोरीकर को मिला पहला ईनाम
कार्यक्रम के एक प्रमुख आकर्षण एक लाख रुपए के नि:शुल्क कूपन का ड्रा भी इसी कार्यक्रम में निकाला गया। जिसमें नगर की सुनीता बोरीकर को प्रथम ईनाम एलईडी 32 इंची का ईनाम मिला। इसी तरह वार्ड 18 के बैस को सायकिल ईनाम स्वरूप दी गई। इसके अलावा अन्य पुरस्कार भी विजेताओं को प्रदान किए गए।
इनका रही भूमिका
समारोह को सफल बनाने में कलार समाज जिलाध्यक्ष राकेश सेवईवार, अनिल धुवारे, नोहरसिंह डोहरे, नीलु पिपलेवार, सुमित चौरे, प्रतीक चौरीवार, महेश डोहरे, राजेेन्द्र धुवारे, संतोष धुवारे, छगनलाल बिजेवार, दयाल डोहरे, गोपाल सेवईवार, आशीष पशीने, संदीप पशीने, सुनील पशीने, सुनीता सेवईवार, मंगला धुवारे, मीरा बिजेवार सहित अन्य समाज के पदाधिकारियों का सहयोग रहा।
Published on:
05 Nov 2017 08:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
