
जिले में फिर मिले 138 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज
बालाघाट. 31 जनवरी को प्राप्त रिपोर्ट में बालाघाट जिले के 138 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव आए हैं। पूर्व में कोरोना पॉजिटिव आए 202 मरीजों के ठीक हो जाने पर 31 जनवरी को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस प्रकार जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 412 हो गई है। इन सभी मरीजों का होम आइसोलेशन में उपचार किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय ने बताया कि जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या अब 412 हो गई है। जिले में 31 जनवरी तक 10 हजार 442 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से 9960 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। जिले मे 31 जनवरी तक 70 मरीजों की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है। 31 जनवरी तक जिले में कोरोना टेस्ट के लिए 3 लाख 77 हजार 206 सैंपल लिए जा चुके है। 31 जनवरी को कोरोना टेस्ट के लिए 1199 सैंपल एकत्र किए गए है और 1359 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, 1420 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी शेष है। 31 जनवरी को कोरोना पॉजिटिव आए मरीजों में खैरलांजी क्षेत्र के 3, बालाघाट नगरीय क्षेत्र के 32 व ग्रामीण क्षेत्र के 15, बिरसा नगरीय क्षेत्र के 3 व ग्रामीण क्षेत्र के 9, किरनापुर क्षेत्र के 10, लालबर्रा क्षेत्र के 32, लांजी ग्रामीण क्षेत्र के 5 व नगरीय क्षेत्र के ६, वारासिवनी ग्रामीण क्षेत्र का १ व नगरीय क्षेत्र के ३, बैहर नगरीय क्षेत्र के 12, कटंगी ग्रामीण क्षेत्र के 2 व नगरीय क्षेत्र का १, परसवाड़ा क्षेत्र के 4 मरीज शामिल है।
कोरोना पॉजिटिव मरीजों की निरंतर बढ़ रही संख्या को देखते हुए बालाघाट जिला प्रशासन ने आमजनों से अपील की है कि बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें और घर से बाहर निकलने पर मास्क अवश्य लगाएं और दो गज की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। भीड़ वाले स्थानों व कार्यक्रमों में जाने से बचें।
Published on:
01 Feb 2022 11:14 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
