प्रतिभा पर्व की दूसरी पाली में 204 स्कूलों में 21 से 24 मार्च के बीच परीक्षाएं आयोजित कराई जाएगी। प्रतिभा पर्व के लिए जिले शिक्षा केन्द्र से अन्य विभागों के अधिकारी की नियुक्ति भी की गई है। कटंगी में रेशम विभाग सहायक संचालक डीपी सिंह, कृषि विभाग उपसंचालक राजेश त्रिपाटी, पशु चिकित्सा उपसंचालक पीके अतुलकर, दुग्ध महाप्रबंधक क्षेत्रीय प्रबंधक सीपी कोरी, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी पुष्पेन्द्र रानाड़े को तैनात किया गया है। कटंगी में 186 प्राथमिक शाला एवं 116 माध्यमिक शालाएं हैं, जहां परीक्षा आयोजित हो रही है।