अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि डॉक्टर से तहरीर प्राप्त होने पर मृत बालिका के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। मर्ग कायम कर डायरी जांच के लिए बहेला थाना को भेजी जाएगी। परिजनों के अनुसार पल्लवी के पिता व भाई जलाऊ लकड़ी लाने गए थे व मां मोहल्ले में बन रही सड़क देखने चली गई। पल्लवी घर में अकेली थी कुछ देर बाद मां घर लौटी तो लड़की खाट पर तड़प बेहोश हो गई। जिसे उपचार के रिसेवाड़ा अस्पताल ले गए वहां से लांजी अस्पताल लाया गया। लेकिन पल्लवी की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल भिजवाया गया। जहां डॉक्टर ने मौत होना बताया।