18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्कृष्ट और मॉडल स्कूल में चयन होने 1878 ने दी परीक्षा

शासकीय उत्कृष्ट स्कूल व मॉडल स्कूल में कक्षा 9 वीं में प्रवेश के लिए 2020 चयन परीक्षा रविवार को जिले के 11 केन्द्रों में संपन्न हुई।

less than 1 minute read
Google source verification
उत्कृष्ट और मॉडल स्कूल में चयन होने 1878 ने दी परीक्षा

उत्कृष्ट और मॉडल स्कूल में चयन होने 1878 ने दी परीक्षा

बालाघाट. शासकीय उत्कृष्ट स्कूल व मॉडल स्कूल में कक्षा 9 वीं में प्रवेश के लिए 2020 चयन परीक्षा रविवार को जिले के 11 केन्द्रों में संपन्न हुई। परीक्षा में 2097 में 1878 उपस्थित व 219 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा सुबह 9.45 से 12 बजे तक संचालित की गई। परीक्षा को लेकर नगर में चार परीक्षा केन्द्र व सात विकासखंडों में एक-एक परीक्षा केन्द्र बनाए गए।
इन केन्द्रों में हुई परीक्षा
इस संबंध में परीक्षा केन्द्र प्रभारी शाहिद सिद्दीकी ने बताया कि चयन परीक्षा नगर के उत्कृष्ट स्कूल में हुई। जिसमें 500 में से 437 उपस्थित व 63 अनुपस्थित रहे। इसी तरह रानी वीरांगना दुर्गावती स्कूल में 400 में से 363 उपस्थित व 37 अनुपस्थित, शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल में 400 में 364 उपस्थित व 36 अनुपस्थित रहे। बूढ़ी कन्या स्कूल में 261 में 225 उपस्थित व 36 अनुपस्थित रहे। इसके अलावा उत्कृष्ट स्कूल बिरसा में 283 में 263 उपस्थित व 20अनुपस्थित, उत्कृष्ट स्कूल बैहर में 213 में से 187 उपस्थित व 26 अनुपस्थित, खैरलांजी में 6 में 6 उपस्थित रहे। कटंगी में 3 में 3 उपस्थित व किरनापुर में 2 में 2 उपस्थित एवं परसवाड़ा में 25 में से 24 उपस्थित व 1 अनुपस्थित एवं वारासिवनी में 4 में 4 उपस्थित रहे है। परीक्षा को लेकर व्यापक व्यवस्था की गई थी परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई।