बालाघाट. शहर के महात्मा गांधी नगरपालिका उमावि में निशुल्क कराते स्पोट्र्स प्रशिक्षण एवं एजुकेशन संघ का ग्रीष्मकालीन कराटे कुडो जूडो प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ किया गया। यहां कराटे प्रशिक्षका माया ठाकरे व मुख्य कराते प्रशिक्षक संतोष पारधी कराते का नि:शुल्क प्रशिक्षण दे रहे हैं। इन्होंने बताया कि शाम 5.50 से 7 बजे तक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी तरह शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय कटंगी में भी उन्हों शिविर शुरू किया है। यहां युवा समन्वयक संतोष पारधी सुबह 7.30 बजे से 9 बजे तक सहायक प्रशिक्षिका नीलू मानकर के साथ प्रशिक्षण दे रहे हैं। परीक्षा दे चुकी परीक्षार्थियों से अपील की गई है कि यदि वे आत्म रक्षा के गुर सीखना चाहते हंै तो शिविर में उपस्थिति दे सकते हैं।