24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

246 लोगों के पास नहीं आवास

60 कर्मचारी थे तैनात, बीपीएल कार्ड की नहीं जुटाई जानकारी

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mukesh Yadav

Jan 18, 2017

balaghat

balaghat

बालाघाट
. कटंगी नगर क्षेत्र में चलाए जा रहे नगर उदय अभियान का दूसरा चरण समाप्त हो चुका हैं। दूसरे चरण के सर्वे मुताबिक कटंगी नगर में करीब 246 शहरवासियों ने आवास के लिए आवेदन किया है, वहीं 311 लोगों ने शौचालय निर्माण के लिए अपनी अर्जी लगाई है। सर्वे के दौरान दलों के सदस्यों को कई लोगों ने बताया कि उनके नाम बीपीएल सूची में शामिल नहीं है। लेकिन दल के सदस्यों ने परिषद् अधिकारी के आदेशानुसार ऐसे परिवारों की जानकारी एकत्रित नहीं की है चूकिं नपा के पास बीपीएल कार्ड जारी करने का अधिकार नही है. नगर में बीपीएल एवं एएवाय के कुल 2017 परिवार शामिल है। सर्वे के दौरान सर्वाधिक 892 आवेदन जनश्री बीमा के लिए प्राप्त हुए हैं।

892 प्रकरण जनश्री बीमा योजना के लिए-

सर्वे के दौरान सर्वाधिक आवेदन जनश्री बीमा योजना का लाभ के लिए आए। सर्वे में कुल 892 शहरवासियों ने इसके लिए आवेदन किया गया है। ग्रामीण एवं शहरी गरीबों, जो गरीबी रेखा से नीचे या मामूली ऊपर जीवन बसर कर रहे हैं, उन्हें बीमा संरक्षण प्रदान करने की मंशा से जन श्री बीमा योजना शुरू की गई है।

साफ-सफाई का अभाव, पेयजल संकट-

3 से 15 जनवरी तक नगर के सभी 15 वार्डों में किए गए डोर-टू-डोर सर्वे में शहरवासियों ने बताया कि सभी वार्डों में साफ-सफाई की कमी है। बारिश के मौसम में नालियों से पानी घरों में घुस जाता है। नगर के कुछ वार्डों में स्वच्छ पेयजल एवं बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं की कमी की शिकायत भी सामने आई है। सर्वे के दौरान वार्ड के साक्षर युवाओं ने बताया कि रोजगार के अभाव में युवा महानगरों की ओर पलायन कर रहे हैं। इस अभियान के तीसरा चरण में पात्र लोगों को योजनाओं को लाभ दिया जाएगा। यह अभियान 20 जनवरी से शुरू होगा जो 5 फरवरी तक चलेगा।