सर्वे के दौरान सर्वाधिक आवेदन जनश्री बीमा योजना का लाभ के लिए आए। सर्वे में कुल 892 शहरवासियों ने इसके लिए आवेदन किया गया है। ग्रामीण एवं शहरी गरीबों, जो गरीबी रेखा से नीचे या मामूली ऊपर जीवन बसर कर रहे हैं, उन्हें बीमा संरक्षण प्रदान करने की मंशा से जन श्री बीमा योजना शुरू की गई है।