16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोकसभा चुनाव-अधिसूचना जारी-पहले दिन 25 ने लिए नामांकन, किसी ने नहीं किया जमा

27 तक जमा होंगे नामांकन, 30 को होगा चुनाव चिन्हों का आबंटन19 अप्रेल को मतदान, 4 जून को होगी मतगणना

2 min read
Google source verification
20_balaghat_101.jpg


बालाघाट. लोकसभा आमचुनाव 2024 के प्रथम चरण के लिए 20 मार्च को अधिसूचना जारी हो गई। अधिसूचना जारी होने के पहले दिन बालाघाट-सिवनी संसदीय सीट से किसी भी उम्मीदवार ने अपना नामांकन जमा नहीं किया। जबकि 25 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र लेकर गए हैं। नामांकन जमा करने का कार्य सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक किया जाएगा। नामांकन पत्र 27 मार्च तक जमा होंगे। 28 मार्च को नामांकन पत्रों की संवीक्षा होगी। चुनाव नहीं लडऩे वाले उम्मीदवार 30 मार्च तक अपना नाम वापस ले सकते हैं। वहीं 30 मार्च को ही चुनाव चिन्ह का आबंटन किया जाएगा। 19 अप्रेल को मतदान और 4 जून को मतगणना होगी। विधानसभा क्षेत्र बैहर, लांजी और परसवाड़ा में सुबह 7 से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। जबकि बालाघाट, वारासिवनी, कटंगी, बरघाट और सिवनी विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा।
जानकारी के अनुसार बालाघाट-सिवनी संसदीय सीट पर प्रथम चरण में चुनाव होना है। चुनाव को लेकर प्रशासन ने आवश्यक सभी तैयारियों प्रारंभ कर दी है। बालाघाट सिवनी संसदीय सीट के 8 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के लिए 2321 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। दोनों ही जिलों के 1871270 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।
नामांकन के लिए आवश्यक दस्तावेज
बुधवार से नामांकन प्राप्त करने का कार्य प्रारंभ हो गया है। एआरओ गोपाल सोनी ने बताया कि किसी भी उम्मीदवार को नामांकन पत्र के साथ 7 प्रमुख दस्तावेज प्रस्तुत करना होंगे। जिसमें फार्म 2 ए, नामांकन पत्र, फार्म 26, शपथ पत्र पूर्ण रुप से भरा हुआ, कोई भी कॉलम खाली न रहे, निर्वाचन नामावली की प्रमाणित प्रति (जहांअभ्यर्थी इस निर्वाचन क्षेत्र का मतदाता न हो), सक्षम अधिकारी से जारी जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति (यदि अभ्यर्थी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, निक्षेप राशि 25000 रुपए (एससी, एसटी वर्ग के लिए आधी राशि 12500 रुपए), अभ्यर्थी की फोटो 20 अधिसूचना से 3 माह पूर्व तक का, केवल निर्वाचन के लिए नामांकन के कम से कम एक दिन पूर्व खोले गए बैंक खाते की प्रथम पृष्ठ की छायाप्रति (राष्ट्रीयकृत बैंक, कॉपरेटिव बैंक, पोस्ट ऑफिस), फार्म ए व बी की प्रति (यदि अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल से है तो) दस्तावे अनिवार्य है।

इन्होंने लिया नामांकन
बुधवार को भाजपा से भारती पारधी, कांग्रेस से सम्राट अशोक सिंह सरसवार, कंकर मुंजारे, हिना कावरे व धनंजय देशमुख, पीपुल्स् पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक की ओर से धनीलाल मानेश्वर, दिलीप कुमार, कागुराम बाहेश्वर, अमरसिंह मर्सकोले, भारतीय शक्ति चेतना से प्रियंका भंडारकर, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया से अधिवक्ता रोशनलाल तुरकर, रामबिहारी शुक्ला, मप्र जनविकास पार्टी से सत्यनारायण शुल्के, निर्दलीय प्रत्याशियों में सम्राट अशोक सिंह सरसवार, सुजीत कश्यप, मीर हामिद अली, रवि सेमसन, मंजुर खान, डॉ. मिरश्याम लिल्हारे, मोहन कुमार राउत, भुवनसिंह कोराम, सुकचंद उइके, भरतलाल मडावी, विकासकिर्ती बौद्ध और रघुवीर सिंह राहंगडाले शामिल है।