13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंधे कत्ल का खुलासा : हैरान कर देने वाले इस हत्याकांड में 3 आरोपी गिरफ्तार, 1 अब भी फरार

मछुरदा में मंडई में आधीरात हुई श्याम सिंह मरकाम के निर्मम हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है।

2 min read
Google source verification
news

अंधे कत्ल का खुलासा : हैरान कर देने वाले इस हत्याकांड में 3 आरोपी गिरफ्तार, 1 अब भी फरार

बालाघाट/ थाना बिरसा अंतर्गत ग्राम मछुरदा में मंडई में आधीरात हुई श्याम सिंह मरकाम के निर्मम हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। जानकारी अनुसार ग्राम मछुरदा में 6 फरवरी को मंडई का आयोजन किया गया था। उसी भीड़भाड़ वाली रात में 26 वर्षीय श्याम सिंह मरकाम पिता चेतु की रात में घर में सोते समय अज्ञात हमलावरों के द्वारा गर्दन काटकर हत्या कर दी गई थी। जिस निर्मम तरीके से गर्दन काटकर श्यामसिंह की हत्या की गई थी, उसे सुनकर सभी हतप्रभ थे। लेकिन पुलिस ने तत्परता से कार्य करते हुए अब इस अंधे हत्याकांड का खुलासा कर दिया है।

पढ़ें ये खास खबर- दो दिवसीय दौरे पर सांसद नकुल नाथ, सड़क सुरक्षा और स्वास्थ्य को लेकर दिये ये खास निर्देश


देखें खबर से संबंधित वीडियो...

टीम गठित कर पुलिस ने शुरु की जांच

हत्याकांड की खबर लगते ही पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल बैहर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्याम कुमार मरावी और एसडीओपी आदित्य मिश्रा के मार्गदर्शन में टीम गठित की। पुलिस टीम द्वारा तत्काल घटना स्थल पहुंचकर मौके से कई महत्वपूर्ण साक्ष्य इकट्ठे किए, जिसके तकनीकी पहलुओं के आधार पर विवेचना करते हुए पुलिस ने हर पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पता लगाया, तो पता चला की दो वर्ष पूर्व गांव के बीहर सिंह धुर्वे ने अपने बेटे शिवराम के लिए मृतक श्याम सिंह मरकाम की बहन का रिश्ता मांगा था, जिसपर मृतक श्याम सिंह ने मंगनी के बाद अपनी बहन का रिश्ता बीहर सिंह के लड़के से देने से मना कर दिया था। इस बात को लेकर बीहर के भतीजे सुद्धू धुर्वे से श्याम सिंह के बीच कहा सुनी भी हुई थी।


ये है मामला

घटना के एक साल बाद इस मामले के मुख्य आरोपी सुद्धू धुर्वे के बड़े पिता बीहर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। लेकिन सुद्धू धुर्वे अपने बड़े पिता की मृत्यु को हत्या मानता था और श्याम सिंह को इसके लिए जिम्मेदार मानता था। इन्हीं दो कारणों से वो मन ही मन श्याम सिंह मरकाम की हत्या की योजना बना रहा था। इसके लिए सुद्धू धुर्वे ने अपने करीबी दोस्त रमेश धुर्वे निवासी ग्राम गठिया का सहारा लिया, जिसने उसे रमेश की हत्या को अंजाम देने के लिए ग्राम चिलकोना के अनूप उर्फ़ विनोद मसराम उम्र-20 वर्ष एवं उसके एक अन्य साथी को सुद्धू से मिलवाया, जिनसे 4 हजार रुपए में श्यामसिंह की हत्या के लिए बात हुई और हत्या के लिए मंडई के दिन को चुना गया। ताकि भीड़-भाड़ के दिन हत्या किसने किया इस बात का किसी को शक न हो।


3 आरोपी गिरफ्तार 1 फरार

हत्या के दिन रमेश दोनों को मछुरदा मंडई लेकर आया और उन्हें सुद्धू धुर्वे से मिलवाया। जिसके बाद सुद्धू धुर्वे, अनूप उर्फ़ विनोद मसराम और उसके एक साथी ने रात 12-01 बजे तीनों मिलकर श्याम सिंह की हत्या को अंजाम दिया और फरार हो गए थे। पुलिस ने मुख्य आरोपी सुद्धू धुर्वे निवासी मछूरदा, अनूप उर्फ़ विनोद हत्या करने तथा रमेश धुर्वे को हत्या की साजिश में सहयोग करने के लिए धारा 450, 302, 120बी, 34 भादवि में तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में प्रयुक्त हथियार जप्त कर लिया है। एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है, जिसकी शीघ्र ही गिरफतारी होने की सम्भावना है।


पुलिस की तत्परता से हुआ खुलासा

इस अंधे हत्याकांड का खुलासा करने मछुरदा चौकी प्रभारी विनीत तिवारी, सालेटेकरी चौकी प्रभारी जय प्रकाश पटेल, देवरवैली चौकी प्रभारी संजीत मवई, सहायक उपनिरीक्षक राजकुमार हिरकने, आरक्षक गोविन्द तोमर, नंदकिशोर लिल्हारे, प्रशांत पचौरी, मानिक चंदेल एवं हॉक फोर्स की अहम् भूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुलिस टीम को नगद पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।


बड़ी खबरें

View All

बालाघाट

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग

ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंदिया रोड पर नवेगांव से आगे शनिवार को एक भयावह सडक़ दुर्घटना सामने आई। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि ऑटो चालक को भी चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद 16 चका ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना 10 जनवरी को दोपहर हुई। सिद्धार्थ नगर बूढ़ी बालाघाट निवासी 29 वर्षीय अमन राज पिता कन्हैया लाल पटले अपनी बाइक से ग्राम सालेटेका से बालाघाट लौट रहे थे। नवेगांव के आगे नवेगांव से गोंगलई की ओर जा रही एक ऑटो से उनकी बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के चलते अमन राज सडक़ पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से गुजर रहे एक 16 चका ट्रक ने युवक के दोनों पैर को कुचल दिया। ट्रक चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। वहीं बाइक की टक्कर से ऑटो भी अनियंत्रित होकर पलट गई। ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे निवासी ग्राम नेतरा नवेगांव घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। बताया गया कि अमन राज पटले पेशे से एलईडी टीवी मैकेनिक हैं और सिद्धार्थ नगर बूढ़ी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। बताया गया कि 9 जनवरी को वह अपनी पत्नी और पांच वर्षीय बेटी के साथ ग्राम सालेटेका अपनी बुआ के घर गए थे। रात में वहीं रुकने के बाद अमन राज अपनी पत्नी और बेटी को वहीं छोडकऱ अकेले बालाघाट के लिए निकले थे। इसी दौरान यह दुर्घटना घटित हुई। प्राथमिक उपचार के बाद अमन राज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। जिला अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा घायल अमन राज के पिता कन्हैया लाल पटले के बयान दर्ज कर तहरीर अग्रिम कार्रवाई के लिए संबंधित थाना ग्रामीण नवेगांव भेज दी गई है। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।

ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंदिया रोड पर नवेगांव से आगे शनिवार को एक भयावह सडक़ दुर्घटना सामने आई। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि ऑटो चालक को भी चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद 16 चका ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना 10 जनवरी को दोपहर हुई। सिद्धार्थ नगर बूढ़ी बालाघाट निवासी 29 वर्षीय अमन राज पिता कन्हैया लाल पटले अपनी बाइक से ग्राम सालेटेका से बालाघाट लौट रहे थे। नवेगांव के आगे नवेगांव से गोंगलई की ओर जा रही एक ऑटो से उनकी बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के चलते अमन राज सडक़ पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से गुजर रहे एक 16 चका ट्रक ने युवक के दोनों पैर को कुचल दिया। ट्रक चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। वहीं बाइक की टक्कर से ऑटो भी अनियंत्रित होकर पलट गई। ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे निवासी ग्राम नेतरा नवेगांव घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। बताया गया कि अमन राज पटले पेशे से एलईडी टीवी मैकेनिक हैं और सिद्धार्थ नगर बूढ़ी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। बताया गया कि 9 जनवरी को वह अपनी पत्नी और पांच वर्षीय बेटी के साथ ग्राम सालेटेका अपनी बुआ के घर गए थे। रात में वहीं रुकने के बाद अमन राज अपनी पत्नी और बेटी को वहीं छोडकऱ अकेले बालाघाट के लिए निकले थे। इसी दौरान यह दुर्घटना घटित हुई। प्राथमिक उपचार के बाद अमन राज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। जिला अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा घायल अमन राज के पिता कन्हैया लाल पटले के बयान दर्ज कर तहरीर अग्रिम कार्रवाई के लिए संबंधित थाना ग्रामीण नवेगांव भेज दी गई है। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।