scriptदो दिवसीय दौरे पर सांसद नकुल नाथ, सड़क सुरक्षा और स्वास्थ्य को लेकर दिये ये खास निर्देश | MP Nakul Nath instruct officers for road safety and health | Patrika News

दो दिवसीय दौरे पर सांसद नकुल नाथ, सड़क सुरक्षा और स्वास्थ्य को लेकर दिये ये खास निर्देश

locationछिंदवाड़ाPublished: Feb 11, 2021 03:26:43 pm

Submitted by:

Faiz

सांसद नकुल नाथ ने कलेक्ट्रेट में दिशा और सड़क सुरक्षा समिति की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

news

दो दिवसीय दौरे पर सांसद नकुल नाथ, सड़क सुरक्षा और स्वास्थ्य को लेकर दिये ये खास निर्देश

छिंदवाड़ा/ दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र छिंदवाड़ा पहुंचे सांसद नकुल नाथ ने कलेक्ट्रेट में दिशा और सड़क सुरक्षा समिति की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जिले में जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए निर्देशित किया। स्वास्थ्य सुविधा में लापरवाही सामने आने पर सख्त कार्रवाई के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया है।

 

पढ़ें ये खास खबर- मुख्यमंत्री प्रोत्साहित योजना के तहत ‘लैपटॉप वितरण’ कार्यक्रम, कलेक्टर ने छात्रों को दिलाई खास शपथ

 

देखें खबर से संबंधित वीडियो…

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7z968a

मीडिया से चर्चा में कही ये बात

बैठक से चर्चा कर कलेक्ट्रेट से बाहर निकलते समय मीडिया से चर्चा में सांसद नकुल नाथ ने कहा कि, शहर में पेयजल समस्या को जल्द से जल्द दूर करने के लिए निर्देशित किया है। एक मार्च तक जिला मुख्यालय पर माचागोरा जलाशय से पानी की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। इसके अलावा बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के सवाल पर सांसद नकुल नाथ ने कहा ब्लैक स्पॉट पर साइन बोर्ड लगाए जाएंगे। यह काम पहले ही हो जाना चाहिए था, लेकिन अभी तक अधिकारी यह तय नहीं कर पाए हैं कि यह काम कौनसा विभाग करेगा।

 

पढ़ें ये खास खबर- आबकारी विभाग की कार्रवाई : अवैध शराब का जखीरा जब्त, भारी मात्रा में महुआ लाहन भी किया नष्ट


बेहतर स्वास्थ व्यवस्था को लेकर दिये ये निर्देश

स्वास्थ्य सुविधा के सवाल पर उन्होंने कहा कि, हाल ही में हमारे परिवार ने एक मशीन मेडिकल कॉलेज को भेंट की है। इसके बाद अब यहां के मरीजों को गंभीर बीमारी की जांच कराने के लिए नागपुर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7z955t
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो