हालांकि अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि 3 शिशुओं की मौत हुई है। लेकिन उसकी वजह माता और बच्चे की स्वास्थ्य संबंधी कारण है। अस्पताल में शिशुओं की मौत को लेकर बढ़ते हंगामे की जानकारी के बाद एसडीएम कामेश्वर चौबे, सीएसपी मोनिका तिवारी और थाना प्रभारी अभिषेक गौतम ने रात्रि में परिजनों और अस्पताल प्रबंधन से चर्चा की। परिजन व कांग्रेसी बीते दिन और रात में देर तक बिजली गुल रहने से प्रसूताओं के ऑपरेशन में देरी होना व शिशुओं की मौत की वजह बता रहे हैं। वहीं सीएमएचओ डॉ केके खोंसला ने इसे बात का नकारते हुए कहां कि मृतक शिशुओं में एक की मृत्यु प्लेसेन्टा प्रीविया से ग्रसित होने के कारण कारण शिशु मृत पैदा हुआ था। दूसरे शिशु की मृत्यु वर्थ स्पेसिया जन्म के बहुत समय बाद तक बच्चे का न रोना के कारण हुई है। अस्पताल प्रशासन का मत है कि प्रसव सामान्य हुए थे। इसमें यह कहना गलत है कि विद्युत प्रवाह बंद होने एवं लापरवाही के कारण शिशुओं की मृत्यु हुई है।