2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

12 घंटे में 4 नवजात शिशुओं की मौत, हंगामा

शहर के ट्रामा सेंटर में रविवार दोपहर से देर रात में 4 शिशुओं की मौत हो गई। मौत की खबर लगने पर भर्ती प्रसूताओं के परिजनों के सब्र का बांध टूट गया।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mahesh Done

Sep 19, 2016

balaghat

balaghat

बालाघाट। शहर के ट्रामा सेंटर में रविवार दोपहर से देर रात में 4 शिशुओं की मौत हो गई। मौत की खबर लगने पर भर्ती प्रसूताओं के परिजनों के सब्र का बांध टूट गया। इसके बाद अस्पताल में प्रसूताओं के परिजन और अन्य मरीजों ने रात्रि में ही जमकर हंगामा करते हुए अस्पताल प्रबंधन और जिला प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाएं। यह क्रम सोमवार को भी जारी रहा। सोमवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष भीम फुलसुंघे के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर इस मामले की जांच व कार्रवाई की मांग की है।
हालांकि अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि 3 शिशुओं की मौत हुई है। लेकिन उसकी वजह माता और बच्चे की स्वास्थ्य संबंधी कारण है। अस्पताल में शिशुओं की मौत को लेकर बढ़ते हंगामे की जानकारी के बाद एसडीएम कामेश्वर चौबे, सीएसपी मोनिका तिवारी और थाना प्रभारी अभिषेक गौतम ने रात्रि में परिजनों और अस्पताल प्रबंधन से चर्चा की। परिजन व कांग्रेसी बीते दिन और रात में देर तक बिजली गुल रहने से प्रसूताओं के ऑपरेशन में देरी होना व शिशुओं की मौत की वजह बता रहे हैं। वहीं सीएमएचओ डॉ केके खोंसला ने इसे बात का नकारते हुए कहां कि मृतक शिशुओं में एक की मृत्यु प्लेसेन्टा प्रीविया से ग्रसित होने के कारण कारण शिशु मृत पैदा हुआ था। दूसरे शिशु की मृत्यु वर्थ स्पेसिया जन्म के बहुत समय बाद तक बच्चे का न रोना के कारण हुई है। अस्पताल प्रशासन का मत है कि प्रसव सामान्य हुए थे। इसमें यह कहना गलत है कि विद्युत प्रवाह बंद होने एवं लापरवाही के कारण शिशुओं की मृत्यु हुई है।