प्राप्त जानकारी अनुसार बोरीखेड़ा निवासी यमुना बाई पति योगराज गोंड (40), भैयालाल पिता सुबेलाल (60), संजू पिता शिवराज (15) राजु पिता ईश्वरी (10) नितेश महेश (08) सभी अपने पालतु मवेशियों को चराने के लिए जंगल की ओर गए हुए थे। जहां आकाशीय बिजली गिरने से सभी झुलस गए। घटना मंगलवार की दोपहर करीब 2.30 बजे की बताई जा रही हैं।