22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बालाघाट कलेक्टर के नाम से बनाई फेक आईडी, 75 हजार रुपयों की ठगी करने का किया गया प्रयास

सायबर सेल में की गई शिकायत, पुलिस पंजीबद्ध किया मामला

2 min read
Google source verification
सायबर सेल में की गई शिकायत, पुलिस पंजीबद्ध किया मामला

सायबर सेल में की गई शिकायत, पुलिस पंजीबद्ध किया मामला

सायबर ठगी के नित नए मामले सामने आ रहे हैं। सायबर ठग इतने चालक और संगीन हो हैं, जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के नाम से फेक आईडी बनाकर ठगी करने का प्रयास कर रहे हैं। ठगी का नया मामला जिले के कलेक्टर मृणाल मीणा (आईएएस) के नाम से फेक फेसबुक आईडी बनाकर ठगी करने का प्रयास करने का सामने आया है। जानकारी के अनुसार सायबर ठगों ने उज्जैन जिला पंचायत के अकाउंट ऑफिसर यशवंत गोठवाल से 75 हजार रुपए मांगकर उन्हें झांसे में लेने की कोशिश की। ठग ने ट्रांसफर पर घरेलू सामान बेचने का झांसा दिया। संदेह होने पर गोठवाल ने कलेक्टर मीणा से संपर्क किया, इसके बाद ठगी का खुलासा हो पाया। कलेक्टर ने फेक आईडी का यूआरएल फेसबुक व सायबर सेल को भेजकर शिकायत दर्ज कराई है।

इस नंबर से बनाई गई आईडी

कोतवाली पुलिस के सायबल सेल प्रभारी अभिलाष के अनुसार कलेक्टर के निर्देश पर मामला पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी गई। फेक फेसबुक आईडी जिस नंबर से बनाई गई है उसे ट्रेस कर लिया गया है। 7877676360 इस नंबर से आईडी बनाई गई। यह नंबर राजस्थान का होना जांच में सामने आ रहा है। आरोपी की तलाश में टीम जुटी हुई है।

इधर कलेक्टर ने की अपील

कलेक्टर मृणाल मीना ने गुरुवार को शाम आमजनों से अपील की है कि उनकी फर्जी आईडी से यदि कोई रुपए मांगे तो पैसा न भेजें और तुरंत रिपोर्ट करें। उन्होंने सभी से सायबर ठगों से सावधान और सतर्क रहने की अपील की है। मोबाइल और अन्य एप्लीकेशनों का सावधानी पूर्वक उपयोग करने, फर्जी कॉल पर सावधान रहने, किसी भी अज्ञात लिंक पर क्लीक नहीं करने, कोई भी एपीजे फाइल डानउलोड नहीं करने सहित सायबर ठगी के मामले होने पर तुरंत पुलिस को सूचित किए जाने की अपील की है।

वर्सन

कलेक्टर सर के निर्देश पर अज्ञात आरोपी पर आईटी एक्ट की धारा 66 सी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मोबाइल नंबर राजस्थान सामने आ रहा है। हमने फर्जी आईडी में जुड़े करीब 250 लोगों को भी अलर्ट भेज दिया गया है। ताकि कोई भी ठगों के झांसे में न आए।
अभिलाश, सायबर सेल प्रभारी


बड़ी खबरें

View All

बालाघाट

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग