8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जादू-टोना के संदेह में वृद्ध की युवक ने की हत्या

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, हट्टा थाना क्षेत्र का मामला

less than 1 minute read
Google source verification
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, हट्टा थाना क्षेत्र का मामला

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, हट्टा थाना क्षेत्र का मामला

बालाघाट. जादू-टोना के संदेह में हत्या के आरोपी को हट्टा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी ग्राम करियादण्ड निवासी मूलचंद्र पंद्रे है। उसने गांव के हीरा सिंह उइके (६५) पर मंगलवार को कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। मृतक के पुत्र नेतलाल उइके की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओ में प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। इसका खुलासा पुलिस अधीक्षक नगेंद्र सिंह ने पुलिस कंट्रोल रूम में बुधवार को एक प्रेसवार्ता के दौरान किया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमों का गठन किया गया था। पुलिस लगातार लोगों से पूछताछ कर साक्ष्य जुटा रही थी। इसबीच मुखबिर से पता चला कि आरोपी मूलचंद्र छिपकर गांव छोड़कर भागने की फिराक में है। पुलिस टीम ने उसको तत्काल गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने दांवा किया है कि आरोपी को घटना को अंजाम दिए जाने के चार घंटे बाद गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह नागपुर में काम करता है। घर वालों ने बताया कि उसका बेटा बीमार है। आरोपी को शक हुआ कि मृतक हीरालाल जादू-टोना करता है, जिससे बेटा बार-बार बीमार हो रहा है। इस पर नागपुर से लौटने के बाद वह घर से कुल्हाड़ी लाकर हीरालाल पर हमला कर उसकी हत्या कर दिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को जब्त कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह पंद्रो, सउनि विनय कुमार पटले, प्रधान आरक्षक विनोद कुमरे व राजेश पटेल। आरक्षक सुहेब अली, कल्याण सिंह भदौरिया, गितेश परदेशी, अविनाश गोनकर व अभिषेक मालवी, सायबर सेल के प्रधान आरक्षक शोमेंद्र डहरवाल, आरक्षक बलिराम यादव व पंकज विस्ट की भूमिका सराहनीय रही।