18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेंगोलिन प्रकरण में फरार अरोपी गिरफ्तार

कान्हा टाइगर रिजर्व के गढ़ी परिक्षेत्र अंतर्गत 19 फरवरी को पैंगोलिन का शिकार किया गया था।

less than 1 minute read
Google source verification
पेंगोलिन प्रकरण में फरार अरोपी गिरफ्तार

पेंगोलिन प्रकरण में फरार अरोपी गिरफ्तार

बालाघाट. कान्हा टाइगर रिजर्व के गढ़ी परिक्षेत्र अंतर्गत 19 फरवरी को पैंगोलिन का शिकार किया गया था। इस मामले में फरार आरोपी अनिल प्रेम सिंह मरकाम संतापुर निवासी को वन अमले ने बैहर से गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया कि यह अरोपी बीते 7 महीने से फरार था। जो कि उड़ीसा जाकर छुपा हुआ था। क्षेत्र संचालक कान्हा टाइगर रिजर्व एसके सिंह, उपसंचालक पुनित गोयल एवं सहायक संचालक मलाजखंड अजय ठाकुर के मार्गदर्शन में रेंजर गढ़ी गुरु दयाल साहू एवं संध्या देशकर की टीम ने संयुक्त रूप से अनिल मरकाम को बैहर से गिरफ़्तार किया है। आरोपी से पूछताछ के दौरान उसने एक अन्य आरोपी राजेंद्र को पैंगोलिन स्केल बेचने की बात स्वीकार की है। जिसके एवज में आरोपी रोहित चौहान ने 9500 रुपए लेकर आरोपी अनिल की पत्नी रजनी को दिए थे। वन विभाग के पकड़े जाने के डर से अनिल उडीसा से वापस नहीं आया। इस महीने की 3 तारीख को जब से वह वापस आया, तब से अपने ससुराल टातीघाट में छुपा रहा। मुखबीर से सूचना प्राप्त होने पर वन विभाग की टीम ने उसे बैहर से गिरफ़्तार कर न्यायालय बैहर में प्रस्तुत किया। न्यायाधीश प्रथम श्रेणी अनुराग खरे के न्यायालय ने विवेचना उपरांत अरोपी को उपजेल बैहर भेज दिया है।
उल्लेनीय है कि 19 फरवरी 2023 को आरोपी राजेंद्र मरावी को पैंगोलिन स्केल के साथ ग्राम पांडुतला से गिरफ्तार किया गया था। उसकी निशान देही पर एक अन्य आरोपी रोहित चौहान को भी गिरफ्तार कर लिया गया था। दोनों को न्यायलय में पेश कर पूर्व में ही जेल भेज दिया गया है।