लांजी क्षेत्र के भानेगांव में नियम विरुद्ध संचालित दो पैथोलाजी लेब को सील कर दिया गया है। वहीं दो डॉक्टरों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।
बालाघाट. लांजी क्षेत्र के भानेगांव में नियम विरुद्ध संचालित दो पैथोलाजी लेब को सील कर दिया गया है। वहीं दो डॉक्टरों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। शनिवार को यह कार्रवाई लांजी एसडीएम प्रदीप कौरव, बीएमओ डॉ गेडाम के नेतृत्व में की गई। कार्रवाई के दौरान पैथोलॉजी लेब और क्लीनिक की जांच भी की गई।
जानकारी के अनुसार भानेगांव में नियम विरुद्ध पैथोलॉजी के संचालन की शिकायत मिली थी। जिसके आधार पर प्रशासनिक अमला शनिवार को जांच करने के लिए पहुंचा था। कार्रवाई के दौरान सामने आया कि पैथोलॉजी में कोई विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं है। स्टूडेंट्स ही पैथोलॉजी का संचालन कर रहे हैं। टीम ने भानेगांव में संचालित माइक्रो और हाथीमारे पैथोलॉजी को सील कर दिया है। वहीं दो डॉक्टर्स डॉ. ललित बुराड़े और डॉ टीके विश्वास के निजी क्लीनिक की जांच करने पर पता चला कि जिस पैथी में उन्हें उपचार करना है, वे उससे न करते हुए ऐलोपैथी पद्धति से उपचार कर रहे हैं। इस मामले में दोनों ही डॉक्टरों को ऐलोपैथी पद्धति से उपचार करने से संबंधित जारी किए गए आदेश और निर्देश के जवाब के साथ पेश होने के लिए नोटिस जारी किया गया है।
एसडीएम प्रदीप कौरव के अनुसार अनुविभागीय क्षेत्र को 6 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। जिसमें पहली कार्रवाई भानेगांव में अवैध रुप से संचालित पैथोलॉजी और क्लीनिक में की गई है। पैथोलॉजी में विशेषज्ञ डॉक्टर की जगह स्टूडेंट्स पैथोलॉजी संचालित करते पाए गए हैं। जिसे सील कर दिया गया है।
Published on:
27 Jul 2024 10:14 pm