
कटंगी, बालाघाट के आवास योजना प्रभारी के खिलाफ कार्यवाही का भेजा जाएगा प्रस्ताव
बालाघाट. कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने 18 अप्रेल को अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में जिले के नगरीय निकायों में संचालित विकास कार्यों, योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी अजय शर्मा, नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी, उपयंत्री और योजनाओं के प्रभारी उपस्थित थे।
बैठक में सबसे पहले सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा की गई। इस दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का त्वरित निराकरण करें। इसमें तत्परता के साथ काम करें। सीएम हेल्पलाइन के प्रकरण लंबित नहीं रहना चाहिए। अन्यथा जिम्मेदार व्यक्ति का वेतन रोकने की कार्यवाही की जाएगी। प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान पाया गया कि नगरीय क्षेत्र कटंगी और बालाघाट में प्रगति संतोषजनक नहीं है। जिसके लिए इन निकायों के आवास योजना के प्रभारी के खिलाफ कार्यवाही के लिए प्रस्ताव आयुक्त नगरीय प्रशासन को भेजने के निर्देश दिए गए। आवास योजना के हितग्राहियों को राशि देने के बाद भी जिन लोगों ने अब तक आवास निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं किया है, उनके खिलाफ शासकीय राशि का दुरुपयोग करने के मामले में एफआइआर दर्ज कराने के निर्देश दिए।
नगरीय निकायों में स्वच्छता अभियान की समीक्षा के दौरान स्पष्ट निर्देश दिए गए कि नगरों को साफ -स्वच्छ बनाए रखा जाए। नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया जाए। नगरीय निकायों को ओडीएफ प्लस और स्टार रेंकिंग में निरंतर सुधार लाने के लिए प्रयास किए जाए। नगरीय क्षेत्रों में घर-घर जाकर कचरा एकत्र करने का कार्य व्यवस्थित और नियमित रूप से होना चाहिए। लांजी में कचरा डंप करने के लिए चिन्हित स्थान पर आपत्ति लगाने वाली ग्राम पंचायत के सरपंच के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
Published on:
18 Apr 2023 10:22 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
