अधिवक्ता संघ के जिलाध्यक्ष संजय गौतम ने बताया कि 12 सितम्बर को इन्दौर उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष रितेश इनानी के साथ सिलम खजांची व उसके छोटे भाई धीरज खजांची द्वारा गाली देकर घातक हथियार से मारपीट की गई। इसकी शिकायत अधिवक्ता इनानी ने थाना तुकोगंज इन्दौर को की गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294,307,34 आईपीसी के तहत मामला कायम किया। लेकिन उन आरोपियों को आज तक पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है।