16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सभी आदिवासी संगठन एक मंच पर आकर करें समाज का विकास

आदिवासी विकास परिषद द्वारा 3 जनवरी को रानी दुर्गावती सामुदायिक भवन में एक बैठक आहुत की गई।

less than 1 minute read
Google source verification
balaghat

सभी आदिवासी संगठन एक मंच पर आकर करें समाज का विकास

बालाघाट. आदिवासी विकास परिषद द्वारा 3 जनवरी को रानी दुर्गावती सामुदायिक भवन में एक बैठक आहुत की गई। जिसमें प्रांतीय अध्यक्ष मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद भोपाल के आदेशानुसार जिला कार्यकारिणी के सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष, युवा प्रकोष्ठ, महिला प्रकोष्ठ, कर्मचारी अधिकारी प्रकोष्ठ का गठन एवं तहसील, ब्लॉक, सेक्टर कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक में डॉ. घनश्याम परते, आरपी मर्सकोले, मुन्नालाल टेकाम, रूपचंद नेती, चिन्तामन अड़मे, सुरेन्द्र धुर्वे, मंगलसिंह वाडि़वा, तोपसिंह उइके, अर्जुनसिंह मरकाम, दुर्गेश उइके, विष्णु मर्सकोले, सहबलसिंह मरकाम, मोतीराम उइके, पंकज उइके, समरूलाल भोयर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
इनकी हुई नियुक्ति
जिला शाखा कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष दिनेश धुर्वे, सुकदेव उडगाहे, सचिव केएननारनौरे, सहसचिव वैभव मर्सकोले, जयपाल परते, कोषाध्यक्ष एसआर धुर्वे, महामंत्री मनोज कोड़ापे, नगर अध्यक्ष महेन्द्र गुड्डू उइके, युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष शुभम उइके, जिला मिडिया प्रभारी प्रमोद ताराम, जिला प्रवक्ता प्रीतमसिंह उइके, विधिक सलाहकार कुंवरसिंह उद्दे को मनोनीत किया गया है।
इस संबध में आदिवासी विकास परिषद के जिलाध्यक्ष भुवनसिंह कोर्राम ने कहा कि आज के परिवेश को ध्यान में रखते हुए सभी आदिवासी संगठन जिले के एक मंच पर संगठित होकर समाज के ज्वलंत मुद्दों का निराकरण मजबूती के साथ करें। इस विषय पर बैठक में चिंतन मंथन किया गया। इन्हीं बातों व समाज के उत्थान को ध्यान में रखते हए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों से अपेक्षा की गई है कि अपने पद का ईमानदारी से निर्वहन करते हुए समाज विकास में अपनी सहभागिता प्रदान करेंगे।