रूपझर थाना अंतर्गत सोनगुड्डा पुलिस चौकी के ग्राम कोद्दापार निवासी फरार
स्थाई वारंटी नक्सली रमसुला उर्फ सरस्वतीबाई पति माखनलाल वरकड़े को पुलिस
ने पकड़ा।
रूपझर थाना अंतर्गत सोनगुड्डा पुलिस चौकी के ग्राम कोद्दापार निवासी फरार स्थाई वारंटी नक्सली रमसुला उर्फ सरस्वतीबाई पति माखनलाल वरकड़े को पुलिस ने पकड़ा। उक्त महिला नक्सली का पति माखनलाल प्रदेश के पूर्व वन मंत्री स्व. लिखीराम कावरे की हत्या के मामले में सेन्ट्रल जेल जबलपुर में है।
कोतवाली में भी दर्ज है अपराध
इस संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी अभिषेक गौतम ने बताया कि महिला नक्सली रमसुला के खिलाफ कोतवाली थाना में वर्ष 2008 में अपराध क्रमांक 195/1999 धारा 302,147,148,149 आईपीसी, 25,27 आम्र्स एक्ट, 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट में स्थाई वारंटी जारी किया था।
30 हजार रुपए का था इनाम
फरार वारंटी महिला नक्सली की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस महानिरीक्षक जोन बालाघाट द्वारा 30,000 रुपए के इनाम की घोषणा की गई थी।
नाम बदलकर रह रही थी महिला
टीआई गौतम ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि रमसुला गांव में सरस्वती नाम बदलकर रह रही थी। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम गठित कर कोद्दापार भेजा गया। पुलिस टीम ने स्थाई वांरटी रमसुला को पकडऩे में सफलता प्राप्त की। उक्त नक्सली महिला को पकडऩे में प्रधान आरक्षक भूमेश्वर वामनकर, आरक्षक नीरज तिवारी, शैलेष गौतम, अखिलेश ब्रम्हे, गजेन्द्र माटे का योगदान रहा।