जानकारी के अनुसार विधायक मधु भगत मंगलवार को जबलपुर से बालाघाट आने के लिए निकल रहे थे। इसी दौरान उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ गया। वहां मौके पर मौजूद परिजनों ने उन्हें तत्काल ही जबलपुर के शैलवी के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उनकी बायपास सर्जरी की। सर्जरी देर रात्रि करीब 1 बजे तक चलते रही। डॉक्टरों के अनुसार विधायक मधु भगत की स्थिति खतरे से बाहर है। इधर, विधायक मधु भगत के पीए शिव शंकर भगत के अनुसार विधायक की बायपास सर्जरी होना था। एक सप्ताह बाद उनका दिल्ली के डॉक्टर से अपाईमेंट भी हो चुका था। हालांकि, दिल का दौरान पडऩे के बाद उनकी सर्जरी हुई है। डॉक्टरों ने विधायक को खतरे से बाहर होना बताया है।