29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसानों ने मंडी की समस्या को लेकर सौंपा ज्ञापन

इस दौरान किसानों ने बताया कि कृषि मंडी में एक जुलाई को धान बेचने लाया गया था। नियम के तहत व्यापारियों के द्वारा किसानों के धान की बोली लगाई गई, लेकिन व्यापारियों व हम्मालों के बीच तौल में गड़बड़ी को लेकर उपजे विवाद में किसानों को परेशानी झेलनी पड़ी।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Chhindwara Online

Jul 03, 2015

balaghat news

balaghat news

बालाघाट . शहर की कृषि उपज मंडी गोंगलई में हो रही समस्या के निराकरण करने की मांग को लेकर गुरुवार को करीब आधा सैकड़ा किसानों ने कलेक्ट्रेट पहुंच ज्ञापन सौंपा। इस दौरान किसानों ने बताया कि कृषि मंडी में एक जुलाई को धान बेचने लाया गया था। नियम के तहत व्यापारियों के द्वारा किसानों के धान की बोली लगाई गई, लेकिन व्यापारियों व हम्मालों के बीच तौल में गड़बड़ी को लेकर उपजे विवाद में किसानों को परेशानी झेलनी पड़ी। व्यापारियों द्वारा कुछ हम्मालों पर धान चोरी का आरोप लगाने से मंडी के समस्त हम्मालों ने एकजुट हो तौल का कार्य बंद कर दिया। इससे मंडी में धान पड़ी रही और किसान धान के उठाव को लेकर परेशान होते रहे।

नहीं मिल रहीं सुविधाएं

किसानों ने बताया कि मंडी परिसर में किसानों के रुकने व खाने-पीने की कोई व्यवस्था नहीं की गई। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि शासन द्वारा घोषित समर्थन मूल्य पर धान की गुणवत्ता के आधार पर नियम के तहत बोली लगाई जाए। धान तौल के बाद मंडी परिसर में ही भुगतान की व्यवस्था की जाए। व्यापारियों द्वारा मंडी परिसर में जो बोली एक, दो रुपए से लगाई जाती है पांच रुपए से बढ़कर लगाई जाए। इस दौरान कृषक पवन लिल्हारे, बबलू दमाहे, पीतमलाल बिसेन, भुवन राणा, आशीष बघेले, मुकेश पटले, हुकुमचंद लिल्हारे, अमृतलाल बसेने, महेश मान्द्रे, केशव राहंगडाले, दीपचंद चौधरी, दुर्गाप्रसाद आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें

image