28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रैक्टर ट्राली पलटने से एक की मौत, तीन घायल

रविवार की सुबह परसवाड़ा क्षेत्र के ग्राम चंदना के पास ट्रैक्टर ट्राली के पलटने से एक मौत हो गई। जबकि तीन घायल हो गए। इस घटना में ग्राम भिकेवाड़ा निवासी किरन पिता स्व. सुन्दरलाल मेरावी (35) की मौके पर ही मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Prashant Sahare

Jan 08, 2017

balaghat

balaghat

बालाघाट.
रविवार की सुबह परसवाड़ा क्षेत्र के ग्राम चंदना के पास ट्रैक्टर ट्राली के पलटने से एक मौत हो गई। जबकि तीन घायल हो गए। इस घटना में ग्राम भिकेवाड़ा निवासी किरन पिता स्व. सुन्दरलाल मेरावी (35) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परसवाड़ा में भर्ती किया गया है।

एक की हालत गंभीर

इस घटना में लल्ला मरकाम गंभीर रुप से घायल हुआ है। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परसवाड़ा में उपचार किए जाने के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।

धान विक्रय करने ला रहे थे सोसायटी

जानकारी के अनुसार ग्राम कनई की ओर से धान भर कर चन्दना सोसायटी बिक्री करने ला रहे थे। तभी ग्राम चन्दना के संतोष पारधी के घर के सामने ब्रेक की गड़बड़ी होने से ट्रैक्टर पलट गया। ट्राली में भरी धान के ऊपर चार और तीन लोग इंजन में बैठे थे। जो ट्रेक्टर पलटते ही दब गए। जिन्हें ग्रामीणों की मदद से निकाला गया। मौके से ड्राइवर संजू पिता मंगल परते फरार हो गया। ग्राम भिकेवाड़ा निवासी सुरेंद्र मेरावी का ट्रैक्टर बताया गया है। वाहन में नंबर नहीं था।

मौके पर पहुंची पुलिस

इधर, घटना की सूचना मिलते ही परसवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई पूरी की। शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया। इस कार्रवाई के दौरान एएसआई जेएल वाघाड़े, कुंजन टेकाम, प्रधान आरक्षक रतन कुंजाम, आरक्षक रविंद्र भलावी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें

image
Story Loader