इधर, घटना की सूचना मिलते ही परसवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई पूरी की। शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया। इस कार्रवाई के दौरान एएसआई जेएल वाघाड़े, कुंजन टेकाम, प्रधान आरक्षक रतन कुंजाम, आरक्षक रविंद्र भलावी मौजूद थे।