
बालाघाट. कटंगी एसडीएम जीसी डेहरिया ने खाद्य व आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ सोमवार को कटंगी में छापामार कार्रवाई करते हुए घरेलू गेस सिलेंडर का व्यवसायिक उपयोग करते पाए जाने पर 12 गैस सिलेण्डर को जब्त किए हैं। दो व्यापारियों के विरुद्ध अत्यावश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किए गए हैं। कटंगी में सिनेमा टॉकीज चौक के पास रोहित पिता ताराचंद कोचर के प्रतिष्ठान सयक प्लायवुड से 11 घरेलू गैस सिलेंडर और राजकुमार चौरसिया के मीनाक्षी होटल से एक घरेलू सिलेण्डर जब्त किया गया है। इन दोनों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई के लिए कलेक्टर न्यायालय में पेश किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि घरेलू गैस सिलेण्डरों के व्यवसायिक उपयोग की लगातार शिकायत मिल रही थीं। अब एसडीएम डेहरिया ने होटल संचालकों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के संचालकों से कहा है कि वे घरेलू उपयोग के लाल रंग के रसोई गैस सिलेण्डर का व्यवसायिक उपयोग कतई न करें। ऐसा करना अपराध है। जहां कहीं पर भी घरेलू गैस सिलेंडर का व्यवसायिक उपयोग पाया जाएगा तो दोषी व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
