13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शान से विराजे बालाघाट के राजा, दस दिनों तक चलेगा दरबार-

घर-घर और सार्वजनिक पंडालों में स्थापित की गई भगवान गणेश की प्रतिमाएं दस दिनों तक विभिन्न कार्यक्रमों के साथ होगी विशेष आराधना दिनभर प्रतिमाओं को ले जाने का चला सिलसिला

2 min read
Google source verification
गणपति बप्पा मोरिया के जय घोष से गूंजा शहर

गणपति बप्पा मोरिया के जय घोष से गूंजा शहर

प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचलों में गणेश उत्सव की धूम देखने को मिल रही है। जगह-जगह सार्वजनिक स्थानों और घरों में भगवान गणेश की प्रतिमाएं स्थापित कर उनकी विशेष पूजा आराधना शुरू कर दी गई है। पूजा आराधना का यहां सिलसिला 10 दिनों तक चलेगा। 11 वे दिन गणेश प्रतिमाओं का विभिन्न जलाशयों व नदी में विसर्जन किया जाएगा। 27 अगस्त को प्रथम पूज्य भगवान गणेश के आगमन को लेकर घर, मंदिर और पंडालों में भक्तों ने मनोहारी प्रतिमा को विराजित किया।

इस वर्ष बड़ा संयोग होना बताया जा रहा है। आज ही भगवान शिव और माता पार्वती के पूजन का पर्व हरितालिका तीज महिलाओं ने मनाया। आज ही शिव-पार्वती पुत्र भगवान गणेश को विराजित किया गया। इस कारण तीज और गणेश चतुर्थी एक ही दिन होने से तीज पूजन के साथ ही भगवान गणेश की प्रतिमा भी विराजित की गई। जिलेभर में गणेशोत्सव का माहौल दिखाई दे रहा है। दूर दराज की गणेश समितियों के पदाधिकारियों ने डोंल नंगाड़ों और डीजे की धुन पर प्रतिमाओं को विभिन्न माध्यमों से अपने क्षेत्र तक लेकर गए। सुबह से देर शाम तक प्रतिमाओं को लेजाने का सिलसिला चलता रहा। मूर्तिकारों के यहां देर रात तक ग्राहकों की भीड़ रही।

बालाघाट के राजा हुए विराजित

शहर में प्रमुख रूप से राजघाट चौक, सराफा बाजार, विध्नवासिनी समिति, त्रिपुर सुंदरी गणेश समिति भटेरा चौकी, चटपटी गणेश, झांसी रानी चौक, मोतीनगर चौक, बूढ़ी, सरेखा, बैहर के अलावा सरेखा कोसमी, नवेगांव, भटेरा, कुम्हारी रोड सहित अन्य स्थानों में गणेश प्रतिमाएं स्थापित कर 10 दिन विभिन्न कार्यक्रम किए जाएंगे। पिछले वर्षो की तरह इस बार भी सराफा बाजार में बालाघाट के राजा के नाम से मशहूर प्रतिमा को विराजित कर दिया गया है। दोपहर में भारी उत्साह के साथ प्रतिमा को स्थापना स्थल तक ले जाया गया। देर रात तक प्रतिमा स्थापित की गई।

7 सितंबर को होगा विसर्जन

27 अगस्त से शुरू हुए गणेश उत्सव का 07 सितंबर को प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ समापन किया जाएगा। जिले के विभिन्न जलाशयों में पहुंचकर विशेष पूजा अर्चना की जाएगी। प्रतिमाओं का विसर्जन कर गणेश उत्सव का समापन होगा। इसके पूर्व विभिन्न समितियां पंडालों और घरों से प्रतिमाएं विसर्जन स्थल तक ढोल नंगाड़ो, बैंड बाजे व डीजे के साथ शोभा यात्रा निकाली जाएगी। भक्तगण गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू लौकरयां के जयघोष के साथ बप्पा को विदाई देंगे।


बड़ी खबरें

View All

बालाघाट

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग

ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंदिया रोड पर नवेगांव से आगे शनिवार को एक भयावह सडक़ दुर्घटना सामने आई। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि ऑटो चालक को भी चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद 16 चका ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना 10 जनवरी को दोपहर हुई। सिद्धार्थ नगर बूढ़ी बालाघाट निवासी 29 वर्षीय अमन राज पिता कन्हैया लाल पटले अपनी बाइक से ग्राम सालेटेका से बालाघाट लौट रहे थे। नवेगांव के आगे नवेगांव से गोंगलई की ओर जा रही एक ऑटो से उनकी बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के चलते अमन राज सडक़ पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से गुजर रहे एक 16 चका ट्रक ने युवक के दोनों पैर को कुचल दिया। ट्रक चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। वहीं बाइक की टक्कर से ऑटो भी अनियंत्रित होकर पलट गई। ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे निवासी ग्राम नेतरा नवेगांव घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। बताया गया कि अमन राज पटले पेशे से एलईडी टीवी मैकेनिक हैं और सिद्धार्थ नगर बूढ़ी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। बताया गया कि 9 जनवरी को वह अपनी पत्नी और पांच वर्षीय बेटी के साथ ग्राम सालेटेका अपनी बुआ के घर गए थे। रात में वहीं रुकने के बाद अमन राज अपनी पत्नी और बेटी को वहीं छोडकऱ अकेले बालाघाट के लिए निकले थे। इसी दौरान यह दुर्घटना घटित हुई। प्राथमिक उपचार के बाद अमन राज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। जिला अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा घायल अमन राज के पिता कन्हैया लाल पटले के बयान दर्ज कर तहरीर अग्रिम कार्रवाई के लिए संबंधित थाना ग्रामीण नवेगांव भेज दी गई है। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।

ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंदिया रोड पर नवेगांव से आगे शनिवार को एक भयावह सडक़ दुर्घटना सामने आई। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि ऑटो चालक को भी चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद 16 चका ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना 10 जनवरी को दोपहर हुई। सिद्धार्थ नगर बूढ़ी बालाघाट निवासी 29 वर्षीय अमन राज पिता कन्हैया लाल पटले अपनी बाइक से ग्राम सालेटेका से बालाघाट लौट रहे थे। नवेगांव के आगे नवेगांव से गोंगलई की ओर जा रही एक ऑटो से उनकी बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के चलते अमन राज सडक़ पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से गुजर रहे एक 16 चका ट्रक ने युवक के दोनों पैर को कुचल दिया। ट्रक चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। वहीं बाइक की टक्कर से ऑटो भी अनियंत्रित होकर पलट गई। ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे निवासी ग्राम नेतरा नवेगांव घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। बताया गया कि अमन राज पटले पेशे से एलईडी टीवी मैकेनिक हैं और सिद्धार्थ नगर बूढ़ी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। बताया गया कि 9 जनवरी को वह अपनी पत्नी और पांच वर्षीय बेटी के साथ ग्राम सालेटेका अपनी बुआ के घर गए थे। रात में वहीं रुकने के बाद अमन राज अपनी पत्नी और बेटी को वहीं छोडकऱ अकेले बालाघाट के लिए निकले थे। इसी दौरान यह दुर्घटना घटित हुई। प्राथमिक उपचार के बाद अमन राज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। जिला अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा घायल अमन राज के पिता कन्हैया लाल पटले के बयान दर्ज कर तहरीर अग्रिम कार्रवाई के लिए संबंधित थाना ग्रामीण नवेगांव भेज दी गई है। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।