13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झिरिया, लिंगा में विकास कार्यों के लिए किया गया भूमिपूजन

जरुरतमंद लोगों तक योजनाओं का पहुंचाया जाए लाभ-कावरे

2 min read
Google source verification
झिरिया, लिंगा में विकास कार्यों के लिए किया गया भूमिपूजन

झिरिया, लिंगा में विकास कार्यों के लिए किया गया भूमिपूजन

बालाघाट. परसवाड़ा विकासखंड के ग्राम झरिया और लिंगा में 36 लाख 48 हजार रुपए की लागत के 6 विकास कार्यों के लिए मंत्री रामकिशोर कावरे ने भूमि पूजन किया। इस अवसर पर जपं परसवाड़ अध्यक्ष समल सिंह धुर्वे, ग्रापं झरिया की सरपंच गीता मर्सकोले, ग्रापं लिंगा के सरपंच कपूरचंद वरकडे, क्षेत्र के जनपद सदस्य, परसवाड़ा तहसीलदार, जपं सीईओ सहित अन्य मौजूद थे।
आयुष मंत्री कावरे ने ग्राम झरिया में 15 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र भवन, 2 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सती माता मंदिर के पास सभा मंच, 2 लाख रुपए की लागत से बनने वाले बड़ा देव स्थल के पास सभा मंच, ग्राम ढीपुर में 2 लाख रुपए की लागत से सभा मंच, ग्राम नागदेव टोला में 5 लाख 48 हजार रुपए की लागत से बनने वाली सीमेंट कांक्रीट रोड और ग्राम लिंगा में 10 लाख रुपए की लागत से बनने वाले पशु औषधालय भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन किया।
इस अवसर पर मंत्री कावरे ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने हर वर्ग के कल्याण के लिए योजनाएं बनााई है। इन योजनाओंं का लाभ लेनेे के आमजन को जागरुक होना की जरूरत है। इसके साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधि को भी अपनी जिम्मेदारी निभाना होगा और पात्र व्यक्ति तक शासन की योजना का लाभ पहुंचाने के लिए कारगर प्रयास करना होगा। मंत्री ने कहा कि जनता ने हमें निर्वाचित कर अपना जनप्रतिनिधि बनाया है तो हमें ईमानदारी के साथ उसका निर्वहन करना होगा। गरीब, वंचित व विकास सेेेे दूर रह गए लोगों तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाना एक तरह से जन सेवा ही है। इस जनसेवा के माध्यम से जनप्रतिनिधि को पुण्य कमाने का अवसर मिलता है। मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश के 89 आदिवासी बाहुल्य विकासखंडों में पेसा एक्ट लागू कर वहां की ग्राम सभा को अधिकार संपन्न बना दिया है।


बड़ी खबरें

View All

बालाघाट

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग

ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंदिया रोड पर नवेगांव से आगे शनिवार को एक भयावह सडक़ दुर्घटना सामने आई। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि ऑटो चालक को भी चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद 16 चका ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना 10 जनवरी को दोपहर हुई। सिद्धार्थ नगर बूढ़ी बालाघाट निवासी 29 वर्षीय अमन राज पिता कन्हैया लाल पटले अपनी बाइक से ग्राम सालेटेका से बालाघाट लौट रहे थे। नवेगांव के आगे नवेगांव से गोंगलई की ओर जा रही एक ऑटो से उनकी बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के चलते अमन राज सडक़ पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से गुजर रहे एक 16 चका ट्रक ने युवक के दोनों पैर को कुचल दिया। ट्रक चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। वहीं बाइक की टक्कर से ऑटो भी अनियंत्रित होकर पलट गई। ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे निवासी ग्राम नेतरा नवेगांव घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। बताया गया कि अमन राज पटले पेशे से एलईडी टीवी मैकेनिक हैं और सिद्धार्थ नगर बूढ़ी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। बताया गया कि 9 जनवरी को वह अपनी पत्नी और पांच वर्षीय बेटी के साथ ग्राम सालेटेका अपनी बुआ के घर गए थे। रात में वहीं रुकने के बाद अमन राज अपनी पत्नी और बेटी को वहीं छोडकऱ अकेले बालाघाट के लिए निकले थे। इसी दौरान यह दुर्घटना घटित हुई। प्राथमिक उपचार के बाद अमन राज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। जिला अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा घायल अमन राज के पिता कन्हैया लाल पटले के बयान दर्ज कर तहरीर अग्रिम कार्रवाई के लिए संबंधित थाना ग्रामीण नवेगांव भेज दी गई है। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।

ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंदिया रोड पर नवेगांव से आगे शनिवार को एक भयावह सडक़ दुर्घटना सामने आई। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि ऑटो चालक को भी चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद 16 चका ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना 10 जनवरी को दोपहर हुई। सिद्धार्थ नगर बूढ़ी बालाघाट निवासी 29 वर्षीय अमन राज पिता कन्हैया लाल पटले अपनी बाइक से ग्राम सालेटेका से बालाघाट लौट रहे थे। नवेगांव के आगे नवेगांव से गोंगलई की ओर जा रही एक ऑटो से उनकी बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के चलते अमन राज सडक़ पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से गुजर रहे एक 16 चका ट्रक ने युवक के दोनों पैर को कुचल दिया। ट्रक चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। वहीं बाइक की टक्कर से ऑटो भी अनियंत्रित होकर पलट गई। ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे निवासी ग्राम नेतरा नवेगांव घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। बताया गया कि अमन राज पटले पेशे से एलईडी टीवी मैकेनिक हैं और सिद्धार्थ नगर बूढ़ी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। बताया गया कि 9 जनवरी को वह अपनी पत्नी और पांच वर्षीय बेटी के साथ ग्राम सालेटेका अपनी बुआ के घर गए थे। रात में वहीं रुकने के बाद अमन राज अपनी पत्नी और बेटी को वहीं छोडकऱ अकेले बालाघाट के लिए निकले थे। इसी दौरान यह दुर्घटना घटित हुई। प्राथमिक उपचार के बाद अमन राज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। जिला अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा घायल अमन राज के पिता कन्हैया लाल पटले के बयान दर्ज कर तहरीर अग्रिम कार्रवाई के लिए संबंधित थाना ग्रामीण नवेगांव भेज दी गई है। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।